Reliance Retail की नई बॉस होंगी Isha Ambani, अभी हैं इस पद पर
एशिया के सबसे अमीर परिवार में उत्तराधिकारी चुने जाने का सिलसिला शुरू हो चुका है, जल्द ही मुकेश अंबानी उत्तराधिकार योजना को लेकर आगे चल रहे प्लान के तहत अगले बड़े फैसले का ऐलान कर सकते हैं। NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, रिलायंस इंडस्ट्रीज़ कॉन्गलोमरेट के कई ऑपरेशन का हिस्सा बनीं उनकी बेटी ईशा अंबानी अब इसके रिटेल यूनिट Reliance Retail की चेयरमैन यानी अध्यक्ष बनेंगी। अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन बहुत ही जल्द उसकी जानकारी लोगों को मिल जाएगी।
Mukesh Ambani's Daughter Isha Ambani To Head Reliance Retail: Report https://t.co/B2J5X7MoyP pic.twitter.com/wnVhkBnm9E
— NDTV Profit (@NDTVProfit) June 29, 2022
इस मामले की जानकारी रखने वाले कुछ लोगों ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर बताया है कि ईशा अंबानी वर्तमान में Reliance Retail Ventures Ltd की डायरेक्टर हैं। साथ ही ईशा को रिटेल यूनिट का चेयरमैन बनाए जाने की खबरें तब से आ रही हैं, जब मंगलवार को ही उनके जुड़वा भाई आकाश अंबानी को टेलीकॉम यूनिट Reliance Jio का चेयरमैन बनाया गया था।
This move also brings to the fore, #MukeshAmbani’s carefully curated succession planning that divides his vast empire between his children. His daughter Isha Ambani, has been associated with yet another business that Mukesh Ambani built almost from the ground up – retail. pic.twitter.com/BOAdaotyhf
— Business Insider India🇮🇳 (@BiIndia) June 28, 2022
आपको बता दैें कि ईशा अंबानी और आकाश अंबानी दोनों ही मेटा प्लेटफॉर्म के साथ निवेश की डील में रिलायंस का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। मुकेश अंबानी फिलहाल रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं।
रिलायंस रिटेल और रिलायंस जियो रिलायंस ग्रुप की सहायक कंपनियां हैं। 217 बिलियन डॉलर की वैल्यू होने के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज़ कॉन्लोमरेट की फ्लैगशिप कंपनी है।