NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
Samsung Galaxy F13 की सेल शुरू, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

Samsung Galaxy F13 पिछले हफ्ते ही लॉन्च हुआ है, वहीं आज से Galaxy F13 की पहली सेल शूरू हो गई है। फोन को Flipkart के अलावा Samsung की वेबसाइट और रिटेल स्टोर्स के जरिए खरीदा जा सकता है। अगर आप भी फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आइए आपको बताते हैं Samsung Galaxy F13 के बारे में…

Features And Specification

Samsung Galaxy F13 में आपको 6.6 इंच का फुलएचडी+ डिस्प्ले, 6000mAh की बैटरी हैं। वहीं Samsung Galaxy F13 का डिस्प्ले स्लिम बेजल्स और 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। स्क्रीन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन लगा है।

फोन में Exynos 850 प्रोसेसर दिया गया है जो 4 जीबी की रैम और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। फोन के कलर ऑप्शन की बात करें तो फोन वाटरफॉल ब्लू, सनराइज कॉपर और नाइटस्काई ग्रीन तीन ऑप्शन में आता है।

Samsung Galaxy F13 में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 5-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। वहीं फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। फोन में लगी 6000mAh की बैटरी 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इन सबके साथ ही Samsung Galaxy F13 में ऑटो डेटा स्विचिंग, अडेप्टिव पावर सेविंग और AI पावर मैनेजमेंट जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Samsung Galaxy F13 की कीमत की बात करें तो 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के बेस मॉडल की कीमत 11,999 रुपये है, जबकि 128GB स्टोरेज मॉडल को 12,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। कंपनी ऑफर के तहत ICICI बैंक क्रेडिट या डेबिट कार्ड धारकों को 1000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी दिया जाएगा। जिसके चलते फोन 10,999 रुपये कीमत पर मिल जाएगा।