NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
नेपाल और श्रीलंका में सरकार बनाने की योजना पर काम कर रहे हैं अमित शाह: विप्लव देव

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिपलब देव एक बार फिर से अपनी अजीब – गरीब बयान के कारण चर्चे में हैं। त्रिपुरा की राज्यधानी अगरतल्ला में एक आयोजित कार्यक्रम में बिपलब देव ने कहा कि भारत के तमाम राज्य जीतने के बाद, हमारी योजना श्रीलंका और नेपाल में सरकार बनाने पर है। हम इस योजना पर आगे काम भी कर रहे हैं।

एनडीटीवी की कार्यक्रम के मुताबिक बिपलब देव अमित शाह से बहुत पहले हुई बातचीत को साझा कर रहे थे। दोनों के बीच ये बातचीत 2018 के त्रिपुरा चुनाव के वक़्त हुई थी। इस चुनाव में भाजपा ने कम्युनिस्ट पार्टी को बुरी तरीके से हरा दिया था।

बिपलब देव ने कहा कि अमित शाह ने एक मीटिंग में हमें बताया कि भारत के सभी राज्यों में जीतने के बाद, हम अपनी पार्टी को विदेशों में भी जीत दिलाएंगे।

बिपलब देव ने आगे कहा ‘हम स्टेट गेस्टहाउस में बात कर रहे थे जब अजय जामवाल (बीजेपी के नॉर्थईस्ट जोनल सेक्रटरी) ने कहा कि बीजेपी ने कई राज्यों में सरकार बना ली है। इसके जवाब में अमित शाह ने कहा कि अब श्रीलंका और नेपाल बचे हैं। हमें नेपाल और श्रीलंका में पार्टी का विस्तार करना है और वहां सरकार बनाने के लिए जीतना है।’

बता दें कि बिपलब देब अकसर अटपटे बयान देकर सुर्खियों में रहते आए हैं। इससे पहले साल 2018 में ही उन्होंने कहा था कि इंटरनेट और सेटेलाइट कम्युनिकेशन महाभारत के समय भी मौजूद थे। उनके इस बयान को लेकर वह काफी ट्रोल हुए थे।


ये भी पढे:अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद आतंकवाद के साये से बाहर निकला


Subscribe to our channels on Facebook & Twitter &WhatsApp