NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
एकनाथ शिंदे होंगे महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री, शाम साढ़े 7 बजे लेंगे शपथ

एकनाथ शिंदे महराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री होंगे. भारतीय जनता पार्टी के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एकनाथ शिंदे के नाम की घोषणा कर सबको चौंका दिया.

फडणवीस ने बताया कि शाम साढ़े 7 बजे एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.

खबर ये भी है कि कुल 10 लोगों को राज्यपाल की तरफ से बुलाया गया है जिनमें एकनाथ शिंदे भी शामिल हैं.

गौरतलब है कि उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को होने वाले विश्वास मत से पहले ही बुधवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.

उन्होंने विधान परिषद की सदस्यता से भी इस्तीफा देने का ऐलान किया था.