NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
IND VS ENG: कैप्टन Jasprit Bumrah ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, बने एक ओवर में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी

जो काम टेस्ट क्रिकेट में बड़े से बड़े विस्फोटक बल्लेबाज नही कर पाए वो जसप्रीत बुमराह ने कर दिखाया हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे 5वें टेस्ट मैच के दूसरे दिन बुमराह ने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में छक्के चौको की बरसात करते हुए रिकॉर्ड 29 रन बना डाले जो कि आज तक का एक ओवर में बनाया गया सबसे ज्यादा रन हैं।

इसी के साथ टेस्ट मैच में इंग्लिश गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड बना दिया है। ब्रॉड अब टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे महंगा ओवर फेंकने वाले गेंदबाज बन गए हैं। ब्रॉड ने भारत की पहली पारी में एक ओवर में 35 रन लुटा दिए। इनमें से 29 रन भारत के कप्तान जसप्रीत बुमराह के बैट से निकले जिन्होंने उस ओवर में तीन चौके और दो छक्के लगाए। बाकी के छह रन अतिरिक्त के खाते में गए।

जो काम सचिन तेंदुलकर , वीरेंद्र सहवाग, महेंद्र सिंह धोनी, शाहिद अफरीदी, ब्रायन लारा, क्रिस गेल नही कर पाए वो काम 10वे नंबर पे बल्लेबाजी करने आए जसप्रीत बुमराह ने कर दिखाया। अगर पिछला रिकॉर्ड की बात करे तो 3 बल्लेबाज 28 रन के साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर पे थे । 2003 में ब्रायन लारा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ रॉबिन पीटरसन के एक ओवर में 28 रन बनाए थे जो काफ़ी लंबे समय तक वर्ल्ड रिकॉर्ड रहा फिर 2013 में जॉर्ज बैली ने इंग्लैंड के खिलाफ जेम्स एंडरसन के एक ओवर में 28 रन बना के इस रिकॉर्ड की बराबरी की उसके बाद 2020 में केशव महाराज ने इंग्लैंड के खिलाफ जो रूट के एक ओवर में 28 रन बना के फिर एक बार इस रिकॉर्ड के बराबरी ही कर पाए लेकिन उससे तोड़ नही पाए थे। लेकिन बुमराह ने ये करतब कर दिखाया है।

टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने पहली पारी में 416 रनों का स्कोर खड़ा किया. पंत ने महज 111 गेंदों पर 146 रनों की शानदार पारी खेल डाली. पंत ने अपनी पारी में 20 चौके और चार छक्के लगाए. वहीं रवींद्र जडेजा ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 104 रन बना डाले। दोनों ने छठे  विकेट के लिए 222 रनों की साझेदारी की। कप्तान जसप्रीत बुमराह 16 बॉल पर 31 रन बनाकर नाबाद रहे।