शरद पवार बोले 6 महीने में गिर जाएगी शिंदे सरकार, व्हिप पर जारी घमासान

महाराष्ट्र में कई दिनों से जारी सियासी घमासान के बीच NCP चीफ शरद पवार का एक बड़ा बयान आया है। पवार ने रविवार की शाम को मुंबई में NCP विधायकों की मीटिंग में कहा कि “एकनाथ शिंदे की सरकार ज्यादा दिनों तक नहीं चलेगी। 6 महीने में ही गिर जाएगी शिंदे सरकार। सभी लोग मिड टर्म इलेक्शन की तैयारी कर लें”।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(एनसीपी) प्रमुख शरद पवार ने आगे बताया कि “महाराष्ट्र में मध्यावधि चुनाव होने की संभावना है। पवार ने यह भी कहा कि शिंदे का समर्थन कर रहे कई बागी विधायक मौजूदा व्यवस्था के कारण खुश नहीं हैं। एक बार मंत्री विभागों का बंटवारा हो जाने के बाद उनकी अशांति सामने आएगी, अंततः सरकार गिर जाएगी”।

महाराष्ट्र में नई सरकार बन चुकी है और एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री पद की शपथ ले चुके हैं, वहीं देवेन्द्र फडणवीस उपमुख्यमंत्री बने हैं। आज महाराष्ट्र विधानसभा के विशेष सत्र का दूसरा दिन है और सोमवार को शिंदे गुट का बहुमत परीक्षण भी किया जाएगा। सदन में शिंदे विश्वासमत हासिल करेंगे। वहीं उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका देते हुए विधानसभा अध्यक्ष (स्पीकर) राहुल नार्वेकर को बनाया गया है।

व्हिप पर जारी घमासान


महाराष्ट्र में स्पीकर के चुनाव को लेकर शिवसेना ने व्हिप जारी किया था। पार्टी के दोनों शिंदे गुट और ठाकरे गुट अपने विधायकों को लेकर व्हिप जारी कर चुके हैं, लेकिन अब व्हिप जारी करने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है और यह विवाद चुनाव आयोग तक पहुंच सकता है।
शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने कहा कि “अध्यक्ष चुनने को लेकर 39 विधायकों ने हमारे व्हिप का पालन नहीं किया है। शिंदे गुट के पास 39 विधायकों की ताकत है। उद्धव ठाकरे के साथ उनके बेटे आदित्य समेत 16 विधायक हैं”।