NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
महाराष्ट्र में ईडी की सरकार है: देवेंद्र फडणवीस, शिंदे ने जीता विशवास मत

देवेंद्र फडणवीस ने आज विधानसभा में ईडी महाराष्ट्र सरकार को ईडी की सरकार कह डाला। महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि, देवेंद्र ने आगे कहा कि “आज मुझे मेरी पार्टी ने डिप्टी-सीएम बनाया है, अगर मेरी पार्टी मुझसे कहती, तो मैं घर पर भी बैठ जाता। उसकी पार्टी ने मुझे मुख्यमंत्री भी बनाया था”। आज मैं आपको बताता हूं कि इस सरकार में कभी सत्ता के लिए संघर्ष नहीं होगा, हम सहयोग करते रहेंगे। लोग ताना मारते हैं कि यह ED सरकार है। हां, यह ED सरकार है, एकनाथ-देवेंद्र की”।

मैं वापिस आऊंगा


देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि, ‘मैंने एक बार कहा था कि मैं वापस आऊंगा”, लेकिन जब मैंने ऐसा कहा तो कई लोगों ने मेरा मजाक उड़ाया था। मैं आज वापिस आया हूं और एकनाथ शिंदे को अपने साथ लाया हूं। मैं उन लोगों से बदला नहीं लूंगा, जिन्होंने मेरा मजाक उड़ाया। मैं उन्हें माफ कर दूंगा, राजनीति में हर बात को गंभीरता से नहीं लिया जाता। बता दें कि फडणवीस ने मुख्यमंत्री विधानसभा के दो दिवसीय विशेष सत्र के अंतिम दिन विश्वास मत जीतने के बाद सदन में यह टिप्पणी की।

शिंदे ने विशवास मत जीता


महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सोमवार को सदन में बहुमत का आंकड़ा पार करते विश्वासमत जीत लिया। बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा के विशेष सत्र के दूसरे दिन राज्यपाल के आदेश के बाद मुख्मंत्री एकनाथ शिंदे को फ्लोर टेस्ट से गुजरना पड़ा। शिंदे उनके पक्ष में कुल 164 वोट पड़े।

वहीं, फ्लोर टेट्स से पहले भी उद्धव ठाकरे को झटका लगा। शिवसेना पार्टी के दो विधायक श्यामसुंदर शिंदे और संजय बांगर विश्वास मत से ठीक पहले एकनाथ शिंदे समूह में शामिल हो गए। विपक्ष के समर्थन में 99 विधायकों ने वोट पड़े। महाराष्ट्र की विधानसभा में 288 सीटें हैं और सरकार बनाने के लिए 145 सीटें चाहिऐं।