पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, सिद्धू मूसेवाला को मारने वाला शूटर गिरफ्तार
पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल शार्प शूटर अंकित सिरसा और इसको छिपाने वाले सचिन भिवानी को भी दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है। यह दोनों दिल्ली के कश्मीरी गेट बस अड्डे पर से गिरफ्तार किए गए हैं। सिद्धू को मारने वाले शूटर अंकित की उम्र 19 साल है। यह उसने पहली हत्या की है।
Sidhu Moose Wala Shooter, Aide Arrested With Guns, Punjab Police Uniforms: Cops https://t.co/RKXkbuqn8G pic.twitter.com/zYTk1o358p
— NDTV (@ndtv) July 4, 2022
इन दोनों पर राजस्थान में कई पहले से ही कई मामले दर्ज हैं। यह भी कह जा रहा है कि अंकित सिरसा और सचिन भिवानी लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग के साथ भी जुड़े हुए हैं। पुलिस ने इन दोनों आरोपियों के पास से 2 पिस्टल और 19 कारतूस के अलावा पंजाब पुलिस की 3 वर्दी मिली हैं।
अंकित और सचिन दोनों हरियाणा के रहने वाले हैं। शार्प शूटर अंकित हरियाणा के सोनीपत का रहने वाला है, अंकित पर राजस्थान में भी हत्या की कोशिश करने के 2 मामले दर्ज हैं।
#BREAKING | Main shooter arrested: Delhi Police cracks Sidhu Moosewala's murder case, briefs media
Tune in here –https://t.co/hBNv8QJ045 pic.twitter.com/CO0FywAN7A
— Republic (@republic) July 4, 2022
वहीं, सचिन पर सिद्दू मुसेवाला की हत्या में शामिल शूटर्स को छिपाने व मदद करने का आरोप है। वो लॉरेंस बिश्नोई गैंग और गोल्डी बरार गैंग को राजस्थान में संभालता है और वहां का हेड है। उस पर भी राजस्थान में कई केस दर्ज हैं।
यह है पूरा मामला
आपको बता दें कि 29 मई को सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की पंजाब के मानसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मूसेवाला की अपने दो दोस्तों के साथ खुद गाड़ी चलाकर जा रहे थे। जब सिद्धू मूसेवाला मानसा जिले में जवाहरके गांव के पास पहुंचे, तब हमलावरों ने मूसेवाला की गाड़ी के ऊपर अंधाधुंध गोलियां चलाकर हमला बोला था, जिसमें उनकी मौत हो गई थी। उनके साथ गाड़ी में मौजूद उनके दोस्त भी बुरी तरह घायल हो गए थे।