NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
हिमाचल प्रदेश के मंडी में घर के अंदर ट्रक घुसने से हुई कई लोगों की मौत

मंगलवार सुबह हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ। दरअसल तेज रफ्तार में आ रहा बेकाबू ट्रक अचानक एक घर में जाकर घुस गया। इस हमले में तीन लोगों के मौत होने की खबर सांने आई है और एक व्यक्ति घायल हो गया है। घायल को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया है।

वहीं, इस मामले में मंडी जिले के एडिशनल एसपी आशीष शर्मा ने बताया कि जबकि मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। अभी मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। यह भी बताया जा रहा है कि ट्रक में चालक सहित 5 लोग सवार थे। दुर्घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया।

वहीं, बीते दिन कल कुल्लू की सैंज घटी में एक प्राइवेट बस के खाई में गिरने के कारण करीब 12 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें स्कूली बच्चे भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि बस में 45 लोग सवार थे। जंगला नाम की जगह पर जब ये बस पहुंची तो अनियंत्रित हो कर खाई में गिर गई थी।
https://twitter.com/ANI/status/1543854532786266113?s=20&t=_p7s7nPgLVaP7vOhOoqd7A

इसके अलावा 10 दिन पहले हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में लोगों से भरे एक पिकअप वाहन के खाई में गिरने से कम से कम 28 लोग घायल हो गए थे। इनमें से नौ की हालत गंभीर थी और उन्हें इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कर दिया गया था। इस घटना पर अधिकारी ने बताया था कि पिकअप वाहन ठियोग के पास खाई में जा गिरा था।