सिद्धू मूसेवाला की हत्या करने वाले आरोपियों का हथियार लहराते हुए वीडियो आया सामने
पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता का सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की हत्या करने वाले आरोपियों का एक नया वीडियो सामने आया है। सिद्धू को मारने के बाद हमलावर एक कार में हथियार लहराते हुए और जश्न मनाते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियों में पांच लोग एक कार में देखाई दे रहे हैं। सभी मुस्कुराते हुए कैमरे के सामने अपनी बंदूक लहरा रहे हैं।
Brandishing pistols in a car, shooters of Punjabi rap singer and politician Sidhu Moose Wala were seen smiling at the camera and celebrating in new videos retrieved from the mobile phone of the youngest killer
Full story – https://t.co/vtRJuulZLa pic.twitter.com/y3R3wjOsrQ
— Hindustan Times (@htTweets) July 4, 2022
बताया जा रहा है जो कार में आगे वाली सीट पर नीली टी शर्ट में बैठा है वो शूटर प्रियव्रत फौजी है, जबकि पीछे वाली सीट पर जो चेक की शर्ट पहनकर बैठा है वो अंकित सिरसा है। वीडियों में अंकित एक गन पकड़े हुए दिखाई दे रहा है।
वहीं, नीली चैक शर्ट में सचिन भिवानी और सफेद टीशर्ट में दीपक मुंडी है यह दोनों अभी फरार हैं”। इस हत्याकांड में शामिल सबसे कम उम्र के शूटर अंकित सिरसा का फोन स्कैन किए जाने के बाद यह वीडियो सामने आया है। पुलिस के मुताबिक, अंकित, सजायाफ्ता गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गैंग का सदस्य है।
सिद्दू मुसेवाला की हत्या के बाद कार में हथियार लहराते शूटर,वीडियो में गाड़ी कपिल चला रहा है, बगल में नीली टीशर्ट में शूटर प्रियव्रत है, पीछे बीच मे शूटर अंकित है पीछे नीली चैक शर्ट में सचिन भिवानी और सफेद टीशर्ट में दीपक मुंडी है जो अभी फरार है pic.twitter.com/SXs2qRa8gA
— Mukesh singh sengar मुकेश सिंह सेंगर (@mukeshmukeshs) July 4, 2022
आपको बता दें कि कल पुलिस ने अंकित और सचिन भिवानी को दिल्ली से कश्मीरी गेट बस अड्डे से गिरफ्तार कर लिया था। दिल्ली पुलिस ने बताया कि अंकित सिसरा ने ही सिद्धू मूसेवाला के सबसे करीब जाकर उस पर छह गोलियां दागी थीं। एंकित की उम्र करीब 19 साल बताई जा रही है। इस मामले में मुख्य आरोपी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ को बताया जा रहा है। पूछताछ के दौरान लॉरेंस ने हमले के मास्टरमाइंड होने की बात स्वीकार की है। गोल्डी बरार ने अपराध के तुरंत बाद एक फेसबुक पोस्ट में मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली थी।
गौरतलब है कि 29 मई को सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की पंजाब के मानसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मूसेवाला की अपने दो दोस्तों के साथ खुद गाड़ी चलाकर जा रहे थे। जब सिद्धू मूसेवाला मानसा जिले में जवाहरके गांव के पास पहुंचे, तब हमलावरों ने मूसेवाला की गाड़ी के ऊपर अंधाधुंध गोलियां चलाकर हमला बोला था, जिसमें उनकी मौत हो गई थी। उनके साथ गाड़ी में मौजूद उनके दोस्त भी बुरी तरह घायल हो गए थे।