बारिश के बीच तिरपाल ओढ़कर एमपी में बारात निकलने का वीडियो हुआ वायरल
इंदौर (मध्य प्रदेश) में बारिश के बीच तिरपाल ओढ़कर बारात निकलने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में लोग बारिश में डीजे के साथ ‘बोलो तारा रारा’ गाने पर डांस करते हुए नज़र आ रहे हैं।
सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। लोग दूल्हे के इस जुगाड़ की खूब तारीफें कर रहे हैं।
दुल्हन हम ले जाएंगे, इंदौर में तिरपाल में निकली अनोखी बारात
◆बरसते पानी में बैंडबाजे के साथ डांस करते नजर आए बाराती, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल pic.twitter.com/L9muZUZFoH
— News24 (@news24tvchannel) July 5, 2022
वहीं, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने मध्य प्रदेश में 9 जुलाई तक अत्यधिक बारिश की चेतावनी जारी की है।
मध्यप्रदेश में झमाझम को दौर जारी है। ऐसे में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इंदौर की बात करें तो विभाग ने गरज चमक के साथ भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
इंदौर में इन चार घंटों में साढ़े 4 इंच बारिश दर्ज की गई है। इंदौर सुबह से ही तेज बारिश हो रही है। भारी बारिश में बारात का वीडियो सोशल मीडिया पर आंधी की तरह धूम मचा रहा है।