NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
उर्वशी रौतेला ने गौतम गुलाटी संग रचाई शादी,  क्या बोले एक्टर?

बॉलीवुड अभिनेत्री और बिग बॉस फेम गौतम गुलाटी की शादी की तस्वीर वायरल हो रही है। गौतम ने ये तस्वीरें खुद अपने इंस्टाग्राम से शेयर की है।इस तस्वीर में उर्वशी रौतेला लाल लहंगे में नज़र आ रही है, वहीँ गौतम गुलाटी शेरवानी पहने हुए नज़र आ रहे हैं। दोनों पवित्र अग्निं के फेरे लगाते हुए नज़र आ रहे हैं। ऐसे में लोग इस तस्वीर को देखकर हैरानी में पड़ गए हैं। फोटो शेयर करते हुए, गौतम ने लिखा कि शादी मुबारक नहीं बोलेगे?

गौतम गुलाटी (Gautam Gulati) और उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) की शादी करते हुए इस तस्वीर को देख फैन्स काफी कन्फ्यूज हो रहे हैं. बता दें, गौतम और उर्वशी का यह फोटो उनकी अपकमिंग वेब फिल्म ‘वर्जिन भानुप्रिया (Virgin Bhanupriya)’ का है. उर्वशी और गौतम की यह फिल्म जी5 पर रिलीज होने वाली है.

बता दें, गौतम गुलाटी (Gautam Gulati) और उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) की फिल्म ‘वर्जिन भानुप्रिया (Virgin Bhanupriya)’ 16 जुलाई को रिलीज होने वाली है. ‘वर्जिन भानुप्रिया’ का ट्रेलर एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से भी शेयर किया है, जिसका वीडियो 16 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. ट्रेलर को देखने के बाद फैन्स इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटिड हैं.


ये भी पढे: इंटेलिजेंस ब्यूरो में नौकरी पाने का मौका,ऐसे करे अप्लाई


Subscribe to our channels on- Facebook & Twitter & LinkedIn & WhatsApp