NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
हिमाचल के कुल्लू में बादल फटने से मची भीषण तबाही; 4-6 लोगों के बहने की खबर

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में बादल फटने से भीषण तबाही मची है और पार्वती नदी में सैलाब आ गया है।

बीती रात कुल्लू, शिमला और किन्नौर जिला में भारी बारिश ने खूब तबाही मचाई है। कुल्लू के छोज गांव में आज सुबह बादल फटने से 4 से 6 लोग लापता बताए जा रहे है। इस घटना में 5 पालतू गाय और उनके बछड़े भी पानी में बह गए है।

छोज गांव में कई घरों को भी नुकसान हुआ है। होम गार्ड, अग्निशमन दल और पुलिस प्रशासन राहत एवं बचाव कार्य में जुटा हुआ है।

हिमाचल के अधिकांश भागों में बीती रात से ही भारी बारिश हो रही है। इससे जगह-जगह भूस्खलन की घटनाएं हो रही है।

इसके बाद नैशनल हाइवे-3 कुल्लू-मनाली, शिमला-किन्नौर को जोड़ने वाले NH-5 समेत रामपुर में और चौपाल को जोड़ने वाली सड़क समेत प्रदेशभर में 160 से ज्यादा सड़कें अवरुद्ध बताई जा रही है।

शिमला में भूस्खलन की वजह से टेंट में सो रही एक लड़की पर मलबा गिरने की खबर है। इस घटना में लड़की की मौत हो गई है और 2 लोग घायल हैं। राहत कार्य जारी है।