आईसीयू में हैं Lalu Prasad Yadav,आज शाम एयर एंबुलेंस से ले जाया जाएगा दिल्ली
आरजेपी सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Prasad Yadav) को बेहतर इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से आज शाम 4.30 बजे दिल्ली ले जाया जाएगा. उनसे पहले लालू यादव के बेटे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) आज दिल्ली जाकर सारी व्यवस्था को देखेंगे. लालू यादव फिलहाल पटना के पारस अस्पताल में भर्ती हैं. वो आईसीयू में हैं. हालांकि, डॉक्टर का कहना है कि उनकी हालत बेहतर है और स्थिर बनी हुई है.
This is what we should learn from the politician of this country…! No rivalry is beyond the humanity..!#LaluPrasadYadav https://t.co/WhmwgX8MiF
— Ajay (@ajaybiharwala) July 6, 2022
बता दें कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव के जल्द ठीक होने को लेकर दुआओं का दौर जारी है. लोग अपने चहेते नेता के बेहतर स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. वहीं, उनसे मिलने कई नेता व कार्यकर्ता पटना के पारस अस्पताल पहुंच रहे हैं. इसे लेकर तेजस्वी यादव ने एक वीडियो संदेश जारी किया है. उन्होंने बताया कि लालू प्रसाद का पटना के पारस अस्पताल में इलाज चल रहा है. वो ठीक हैं. तेजस्वी ने अपील की है कि कृपया लालू यादव से मिलने अस्पताल न आए. इससे अस्पताल के अन्य मरीजों को काफी परेशानी होती है और इंफेक्शन का खतरा रहता है.
During UPA govt Lalu was rail minister
He constituted the Banerjee committee whose findings reveal that the Godhra train fire started from inside and was not sabotaged.This is how they went to the extreme for protecting and appeasing.
Never forget & forgive.#LaluPrasadYadav pic.twitter.com/RmeC9hUcee
— Patrik (@Patrik26505229) July 6, 2022
इससे पहले मंगलवार की देर शाम बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने बिहार सरकार से लालू प्रसाद को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली भेजने की व्यवस्था करने का आग्रह किया था. सुशील मोदी ने कहा था कि राज्य सरकार को लालू प्रसाद के स्वास्थ्य की चिंता करनी चाहिए. आरजेडी सुप्रीमो के हेल्थ को लेकर बीजेपी नेता ने कहा कि ईश्वर से प्रार्थना है कि लालू प्रसाद यादव जल्द ठीक हो कर घर लौटे.
#TejashwiYadav appealed to #RJD workers#LaluPrasad ji's condition is stable. Supporters please do not gather in the hospital, it harms other patients'
#LaluPrasadYadav pic.twitter.com/I0TkL7eorg
— Siraj Noorani (@sirajnoorani) July 6, 2022