NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
Vistara एयरलाइंस की इंजन फेल होने की वजह से इमरजेंसी लैंडिंग, DGCA ने SpiceJet को भेजा नोटिस

बुधवार को बैंकॉक से दिल्ली आ रही विस्तारा एयरलाइंस की एक यूके 122 (बीकेके-डीईएल) फ्लाइट का इंजन फेल होने के कारण दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। फ्लाइट में सवार सभी यात्रीयों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। इस हादसे में किसी भी यात्री की जानमाल की हानी नहीं हुई है। विमान को पार्किंग में ले जाया गया है। मामले की जानकारी डीजीसीए को दे दी गई है।

बता दें कि विमान के एक इंजन में खराबी होने के कारण सिंगल इंजन पर लैंड कराया गया। फ्लाइट्स में आ रही तकनीकी खराबी का यह पहला मामला नहीं हैं। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने आज यानी बुधवार को ही इन तकनीकी खराबियों को ध्यान में रखते हुए ही स्पाइस जेट को एक कारण बताओ नोटिस देकर जवाब मांगा है। स्पाइस जेट की अलग-अलग फ्लाइट्स में बीते 18 दिनों के दौरान 8 ऐसी ही घटनाएं सामने आई हैं। जिसमें विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी।

वहीं इसको लेकर स्पाइसजेट ने कहा, “हम निर्धारित समयावधि में जवाब देंगे और अपने यात्रियों और चालक दल के लिए एक सुरक्षित संचालन सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम एक IATA-IOSA प्रमाणित एयरलाइन हैं। हमारे सभी विमानों का एक महीने पहले नियामक की ओर से ऑडिट किया गया और उन्हें सुरक्षित पाया गया।”

स्पाइसजेट ने आगे कहा, “स्पाइसजेट ने अक्टूबर 2021 में पुन: प्रमाणन के लिए ऑडिट कार्यक्रम सफलतापूर्वक पूरा किया। हमें डीजीसीए की ओर से नियमित रूप से ऑडिट किया गया है। स्पाइसजेट की सभी उड़ानें इस विषय पर डीजीसीए नागरिक उड्डयन विनियमों के लागू नियमों के अनुपालन में संचालित की जाती हैं।”

गौरतलब है कि मंगलवार को ही भारत से दुबई जा रहे SpiceJet की SG-11 के एक प्लेन की पाकिस्तान के कराची (Karachi Pakistan) शहर में तकनीकी खामी के चलते इमर्जेंसी लैंडिंग करानी पड़ी है। प्लेन में 150 से ज्यादा यात्री सवार थे और अच्छी बात यह रही है कि किसी भी यात्री के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है। इसके अलावा चीन के चोंग्किंग शहर जा रहे स्पाइसजेट के विमान में पायलट को उड़ान भरने के दौरान पता लगे कि फ्लाइट का मौसम संबंधी रडार काम नहीं कर रहा है।

नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर लिखा है कि “यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरी है। सुरक्षा मानकों के संबंधित अगर छोटी सी भी गड़बड़ियां होती हैं, तो इसकी पूरी तरह से जांच की जाएगी और समय रहते इसमें सुधार किया जाएगा”।