NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
प्रधानमंत्री मोदी ने अक्षय पात्र का किया उद्घाटन, एक लाख बच्चों के लिए बनेगा मिड डे मील

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर हैं। उन्होंने आज वाराणसी को लगभग 1200 करोड़ रुपये की नई परियोजनाओं का सौगात दिया। साथ ही प्रधानमंत्री ने लगभग 550 करोड़ रुपये के प्रस्तावित परियोजनाएं का लोकार्पण किया। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने अखिल भारतीय शिक्षा समागम में भी हिस्सा लिया। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी प्रधानमंत्री के साथ मौजूद थे।

वाराणसी में प्रधानमंत्री मोदी ने 15 हजार वर्ग मीटर में बनाए गए अक्षय पात्र के किचन का भी उद्घाटन किया। 24 करोड़ रुपये के लागत से बनी विशालकाय अक्षय पात्र में एक लाख बच्चों के लिए मिड डे मील तैयार किया जाएगा। इस किचन में विभिन्न प्रकार के आधुनिक मशीनें लगाई गई हैं। इस किचन में रोटियां बनाने वाली मशीन के द्वारा लगभग एक घंटे में 40 हज़ार रोटियां तैयार कर सकती हैं। वहीं किचन में लगी कड़ाही सबसे बड़ी मशीन है, जो एक बार में 1600 लीटर दाल तैयार करेगी। बता दें 8 जुलाई से 25 हज़ार बच्चों के लिए खाना तैयार किया जाएगा। फ़िर छः महीने बाद एक लाख बच्चों के लिए खाना बनाना शुरू कर दिया जाएगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर पहुँच कर अखिल भारतीय शिक्षा समागम का शुभारंभ किया। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री ने इस दौरान नई शिक्षा नीति के विषय पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा नई शिक्षा नीति में पूरा फोकस बच्चों की प्रतिभा और चॉइस के हिसाब से उन्हें स्किल बनाने पर है। हमारे युवा स्किल्ड हों, आत्मविश्वासी हों, व्यावहारिक और गणनात्मक हो, शिक्षा नीति इसके लिए जमीन तैयार कर रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति का मूल आधार, शिक्षा को संकुचित सोच के दायरों से बाहर निकालना और उसे 21वीं सदी के आधुनिक विचारों से जोड़ना है।