मदर डेयरी ने सोयाबीन और राइस ब्रान तेल में ₹14/लीटर तक की कटौती की
धारा ब्रैंड के नाम से खाद्य तेल बेचने वाली कंपनी मदर डेयरी ने सोयाबीन और राइस ब्रान तेल में ₹14/लीटर तक की कटौती कर दी है।
दिल्ली-एनसीआर में दूध के प्रमुख आपूर्तिकर्ताओं में से एक मदर डेयरी धारा ब्रांड के तहत खाद्य तेल की भी बिक्री करती है।
बकौल रिपोर्ट्स, सूरजमुखी के तेल के दाम में भी अगले 15-20 दिनों में कटौती हो सकती है।
गौरतलब है कि बुधवार को केंद्र सरकार ने खाद्य तेल कंपनियों को निर्देश दिए थे कि वे खाने के तेल के दामों में एक सप्ताह के अंदर 10 रुपये प्रति लीटर तक कम करें।
इसके अलावा सरकार ने कंपनियों से कहा है कि वे एक ही ब्रांड के खाद्य तेल के लिए पूरे देश में समान अधिकतम खुदरा मूल्य रखें।
साथ ही सरकार ने तेल कंपनियों से कहा है कि खाने के तेल के पैकेट में प्रिंट किए गए वजन की तुलना में कम मात्रा मिलने की उपभोक्ताओं की शिकायतों को जल्द से जल्द दूर करें।