NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
राज्यसभा के 27 नवनिर्वाचित सदस्यों ने ली शपथ, योगी आदित्यनाथ ने दी बधाई

राज्यसभा में नवनिर्वाचित सदस्यों को आज सभापति एम वेंकैया नायडू ने शपथ दिलवाया। कुल 57 सदस्यों में से 27 सदस्यों को शपथ दिलवाया गया। हालांकि नायडू ने यह स्पष्ट किया है कि जिन्होंने अभी तक शपथ नहीं लिया है, वो भी 18 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में भाग ले सकते हैं। 57 नवनिर्वाचित सदस्यों में से 14 सदस्यों ने फिर से राज्यसभा में वापसी की है।

आज शपथ लेने वाले 27 सदस्य 10 राज्यों से हैं और उन्होंने 9 विभिन्न भाषाओं में शपथ ली हैं। बारह सदस्यों ने हिंदी, चार सदस्यों ने अंग्रेजी और दो- दो सदस्यों ने संस्कृत, कन्नड़, मराठी और ओड़िया भाषा में शपथ ली है। वहीं एक-एक सदस्य ने पंजाबी, तमिल और तेलगु में शपथ ली है। शपथ लेने वाले भाजपा के सुरेंद्र सिंह नागर, कल्पना सैनी, लक्ष्मीकांत वाजपेयी समेत अन्य नेता शामिल थे। वहीं काँग्रेस के जयराम रमेश, विवेक तनखा, राष्ट्रीय लोकदल के जयंत चौधरी, बीजेडी के सुलता देव समेत कई अन्य नेताओं ने शपथ ली है।

उत्तर प्रदेश से भाजपा के 8 नवनिर्वाचित राज्यसभा सदस्यों ने शपथ ली है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करके बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट करके कहा कि “आज संसद के उच्च सदन ‘राज्य सभा’ के सदस्य पद की शपथ ग्रहण करने वाले उ.प्र. के नवनिर्वाचित मा. सदस्य गण को हार्दिक बधाई।निःसंदेह, आप सभी की कर्मठता, लोक-कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता व सर्वसमावेशी विकास की भावना से लोकतंत्र को मजबूती प्राप्त होगी। आप सभी का कार्यकाल स्वर्णिम हो”।

बता दें, सदस्यों को संबोधित करते हुए सभापति एम वेंकैया नायडू ने कहा कि संसद का आगामी मानसून सत्र कोविड 19 के नियमों का पालन करते हुए होगा और सदस्यों को उचित दूरी का पालन करना होगा। साथ ही उन्होंने नवनिर्वाचित सदस्यों से सदन में सार्थक चर्चा और नियमों का पालन करने का आवाह्न भी किया।