NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
प्रधानमंत्री मोदी ने जापान के पूर्व पीएम आबे के साथ अपनी हालिया मुलाकात की तस्वीर की शेयर

जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंज़ो आबे के निधन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर उनके साथ टोक्यो में अपनी हालिया मुलाकात की एक तस्वीर शेयर की है।

प्रधानमंत्री मोदी ने इसके साथ लिखा है, “वह…भारत-जापान संबंधों को मज़बूत बनाने के लिए हमेशा तत्पर रहते थे…उन्होंने हाल ही में जापान-भारत असोसिएशन के चेयरमैन का पदभार संभाला था।”

जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंज़ो आबे की नारा शहर में भाषण देने के दौरान गोली लगने के बाद मौत हो गई है।

हमलावर की पहचान 41-वर्षीय यामागामी तेतया के तौर पर हुई है जिसने जांचकर्ताओं को बताया कि वह आबे से ‘असंतुष्ट’ था और ‘उनकी हत्या करना चाहता’ था। आबे पर हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था।

एनएचके के मुताबिक, पूर्व जापानी प्रधानमंत्री शिंज़ो आबे को गोली मारने की घटना 1990 के बाद से जापानी राजनेता पर हुआ 5वां बंदूक हमला है।

1990 में नागासाकी के तत्कालीन मेयर मोतोशिमा हितोशी एक हमले में घायल हुए थे। तत्कालीन एलडीपी उपाध्यक्ष कनेमारू शिन और पूर्व प्रधानमंत्री होसोकावा मोरिहिरो क्रमशः 1992 और 1994 में हुए हमलों में बच गए थे।