NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
नासा ने शेयर की सबसे बड़े टेलीस्कोप से ली गई तस्वीर

अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने दुनिया के सबसे बड़े टेलीस्कोप जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप के फाइन गाइडेंस सेंसर द्वारा ली गई तस्वीर शेयर की है।

इसके साथ नासा ने लिखा, “उम्मीद से अधिक सफलता! इस टेस्ट इमेज को निहारें…ब्रह्मांड का अप्रत्याशित नज़ारा।”

बकौल नासा, टेलीस्कोप द्वारा ली गई पहली पूरी रंगीन तस्वीरें नासा अगले सप्ताह जारी करेगी।

तस्‍वीर के जरिए नासा ने बताने की कोशिश की है कि आने वाले दिनों में गहरे अंतरिक्ष की कितनी बेहतरीन तस्‍वीरें सामने आने वाली हैं।

मौजूदा इमेज की क्‍वॉलिटी को सामान्‍य बताया गया है, इसके बाद भी यह ‘ब्रह्मांड की अब तक की सबसे गहरी छवियों में से एक है’।

तस्‍वीर को वेब टेलीस्‍कोप के फाइन गाइडेंस सेंसर (FGS) द्वारा कैप्चर किया गया था।

नासा ने कहा है कि इस टेस्‍ट इमेज के कुछ फीचर्स हैं, जो फुल-रेजॉलूशन वाली इमेजेस से अलग हैं, वो तस्‍वीरें अगले हफ्ते रिलीज की जाएंगी।