NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
अमरनाथ गुफा के पास बादल फटा, प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने एलजी से ली जानकारी

अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने की ख़बर सामने आई है। जानकारी के अनुसार बादल फटने के बाद आई पानी के सैलाब में अबतक लगभग 10 लोगों की मौत हो गई है तो कई लोग जख्मी भी हुए हैं। वहीं सेना के जवान और एनडीआरएफ के जवान बचाव कार्य में लग गयी है। अबतक तीन लोगों को वहाँ से जीवित निकाला गया है। जो लोग पानी के सैलाब में बहे है उनको बचाने का काम जारी है। वहीं एलजी मनोज सिन्हा भी लगातार घटना पर नज़र बनाये हुए हैं।

एलजी मनोज सिन्हा ने ट्वीट करके कहा कि “श्री अमरनाथजी की पवित्र गुफा में बादल फटने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना से गहरा दुख हुआ है, जिसमें कई लोगों की जान चली गई है। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना भेजता हूं। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, बीएसएफ, सेना, जेकेपी और श्राइन बोर्ड प्रशासन द्वारा बचाव अभियान जारी है।”

उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा कि “माननीय प्रधानमंत्री और माननीय गृहमंत्री से बात की और घटना के बारे में जानकारी दी। माननीय पीएम और माननीय एचएम ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। लोगों की जान बचाना हमारी प्राथमिकता है। तीर्थयात्रियों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने के निर्देश जारी किए गए हैं। मैं स्थिति पर करीब से नजर रख रहा हूं।”

वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी एलजी मनोज सिन्हा से बात की है। उन्होंने ट्वीट करके कहा है कि “श्री अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से व्यथित। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। मनोज सिन्हा जी से बात की और स्थिति का जायजा लिया। बचाव और राहत कार्य जारी है। प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।”

गृह मंत्री अमित शाह ने भी मनोज सिन्हा से बात की है। और ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि “बाबा अमरनाथ जी की गुफा के पास बादल फटने से आयी फ्लैश फ्लड के संबंध में मैंने एलजी श्री मनोज सिन्हा जी से बात कर स्थिति की जानकारी ली है। एनडीआरएफ, सीआरपीएफ, बीएसएफ और स्थानीय प्रशासन बचाव कार्य में लगे हैं। लोगों की जान बचाना हमारी प्राथमिकता है। सभी श्रद्धालुओं की कुशलता की कामना करता हूँ।”