विराट कोहली, ऋषभ पंत, और जसप्रीत बुमराह कर सकते हैं टीम में वापसी, इन खिलाड़ियों को देखना पड़ सकता है टीम से बाहर का रास्ता
भारत और इंग्लैंड के बीच तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज शाम 7 बजे बर्मिंघम में खेला जाएगा। टॉस 6:30 बजे होगा। आज होने वाले मुकाबले में विराट कोहली, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह जैसे अनुभवी खिलाड़ी टीम में वापसी कर सकते हैं। ऐसे में बड़ा सवाल है कि इन खिलाड़ियों की जगह कैसे प्लेइंग इलेवन में बनेगी।
A brilliant over from @hardikpandya7 as he picks up the wickets of Dawid Malan and Liam Livingstone.
Live – https://t.co/Xq3B0KTRD1 #ENGvIND pic.twitter.com/ZixqDRBVZM
— BCCI (@BCCI) July 7, 2022
सबसे बड़ा सवाल टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली को लेकर है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अगर इस सीरीज में विराट अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं तो टी-20 टीम से उन्हें बाहर किया जा सकता है। ऐसे में उनके लिए ये मुकाबला काफी अहम होने वाला है। हालांकि, यह देखना होगा कि उन्हें पहले मैच में खेलने वाले किस बल्लेबाज की जगह प्लेइंग-11 में लाया जाता है। वहीं, टीम के कप्तान रोहित शर्मा अगर ये मैच जीत जाते हैं तो लगातार 14 टी-20 मुकाबला जीतने वाले दुनिया के पहले कप्तान बन जाएंगे।
https://www.instagram.com/reel/CfwV70QAHiu/?utm_source=ig_web_copy_link
इंग्लैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में ईशान किशन का बल्ला कुछ खास कमाल नहीं कर पाया था। उन्होंने 10 गेंद का सामना किया और उनके बल्ले से सिर्फ 8 रन निकले। उनका स्ट्राइक रेट 80 का था। ऐसे में विराट कोहली की वापसी से उनका प्लेइंग इलेवन से पत्ता कट सकता है। अगर ईशान को भी शामिल किया जाता है तो फिर दीपक हुड्डा या सूर्यकुमार यादव में से किसी को बैठना पड़ सकता है।
For his brilliant show with the bat and ball, @hardikpandya7 is adjudged Player of the Match as #TeamIndia win the first T20I by 50 runs.
Take a 1-0 lead in the series.
Scorecard – https://t.co/Xq3B0KTRD1 #ENGvIND pic.twitter.com/oEavD7COnZ
— BCCI (@BCCI) July 7, 2022
भारतीय टीम पिछले मैच में पांच फ्रंटलाइन गेंदबाजों के अलावा हार्दिक पंड्या और हुड्डा के रूप में दो ऑलराउंडर्स के साथ उतरी थी। एक विकल्प यह है कि अक्षर पटेल के स्थान पर रवींद्र जडेजा को शामिल न किया जाए। अक्षर पटेल की जगह विराट कोहली को प्लेइंग-11 में लिया जाए। ऐसे में हुड्डा और हार्दिक को मिलकर पांचवें गेंदबाज की भूमिका निभानी होगी।
https://www.instagram.com/p/CMkf3aCFk6X/?utm_source=ig_web_copy_link
टीम इंडिया के तीन दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह अगर प्लेइंग-11 में शामिल होते हैं तो लगभग 8 महीने बाद ये तीनों एक साथ कोई टी-20 मुकाबला खेलते नजर आएंगे। इससे पहले तीनों खिलाड़ी 8 नवंबर 2021 को वर्ल्ड कप 2021 में भारत और नामीबिया के बीच खेले गए मुकाबले में एक साथ मैदान पर उतरे थे।
? Milestone Alert ?
First captain to win 1⃣3⃣ successive T20Is – Congratulations, @ImRo45. ? ?#TeamIndia | #ENGvIND pic.twitter.com/izEGfIfFTn
— BCCI (@BCCI) July 7, 2022
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग इलेवन
भारत-
रोहित शर्मा (कप्तान), दीपक हुड्डा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह।
इंग्लैंड-
जेसन रॉय, जोस बटलर (कप्तान), डेविड मलान, मोईन अली, लियाम लिविंगस्टोन, हैरी ब्रुक, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, टाइमल मिल्स, मैथ्यू पार्किंसन, रीस टोपले।