NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
लालू के तेजप्रताप यादव ने लिखी भावुक पोस्ट, क्या राजनीति छोड़ देंगे तेजप्रताप?

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव इन दिनों अस्वस्थ होने के वजह से दिल्ली एम्स में भर्ती हैं। लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने अपने पिता को लेकर एक भावुक पोस्ट सोशल मीडिया पर डाला है। तेजप्रताप यादव ने पोस्ट में पिता लालू यादव के स्वास्थ को लेकर चिंता जताई है।

तेजप्रताप यादव ने भगवान कृष्ण की तस्वीर डाल कर लिखा कि “पिताजी आप जल्द स्वस्थ हो कर घर आ जाइये……आप है तो सब है…… प्रभु मैं आपकी शरण मे हु,तब तक रहूंगा जब तक पापा घर नही आ जाते…मुझे बस पापा चाहिए और कुछ भी नही…ना राजनीति और ना कुछ और… बस मेरे पापा और सिर्फ पापा…।”

बता दें, जब से लालू प्रसाद यादव की तबियत खराब हुई है, तब से तेजप्रताप यादव लगातार पिता के साथ नज़र आ रहे हैं। सीढ़ियों से गिड़ने के बाद लालू यादव को दिल्ली एम्स में भर्ती करवाया गया था। जहाँ उनकी सेहत में सुधार भी हुआ है। लालू यादव की बेटी मीसा भारती ने लालू प्रसाद यादव की तस्वीर भी ट्वीटर पर साझा किया था। उन्होंने ही लालू यादव के सेहत में सुधार की बात कही थी।

गौरतलब है कि, लालू यादव को पहले पटना के पारस अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इसके बाद उन्हें एयर एंबुलेंस के ज़रिए दिल्ली एम्स ले जाया गया। इस दौरान परिवार के सभी सदस्य लालू यादव के साथ थे। वहीं लालू यादव के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए लगातार नेताओं ने भी उनसे मुलाकात की है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने फ़ोन के ज़रिए लालू यादव की सेहत की जानकारी ली तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, सांसद सुशील कुमार मोदी ने भी लालू यादव से मिल कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली है।