NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
BCCI ने किया कॉमनवेल्थ गेम्स-2022 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, पहली बार खेला जाएगा महिला क्रिकेट

बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल इन इंडिया (BCCI) ने कॉमनवेल्थ गेम्स-2022 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। 28 जुलाई से 8 अगस्त के बीच आयोजित इन गेम्स में हरमनप्रीत कौर टीम इंडिया को लीड करेंगी। जबकि स्मृति मंघाना उनकी डिप्टी होंगी।टीम इंडिया बर्मिंघम में होने जा रहे इस मल्टी स्पोर्ट्स इवेंट में अपने अभियान का आगाज 29 जुलाई से करेगी। उसका पहला मुकाबला वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से होगा।

बता दें बोर्ड ने गेम्स के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। टॉप ऑर्डर में स्मृति मंधाना के साथ शेफाली वर्मा, एस. मेघना और यास्टिका भाटिया हैं। जबकि मिडिल ऑर्डर में स्नेह राणा, पुजा वस्त्राकर, दीप्ति शर्मा और कप्तान कौर जैसी ऑलराउंडर हैं। हरलीन देओल, तानिया भाटिया और जेमिमा रोड्रिग्स भी हैं।

CWG में क्रिकेट की वापसी
CWG में 24 साल के बाद क्रिकेट की वापसी हो रही है। जबकि महिला क्रिकेट पहली बार खेला जा रहा है। इससे पहले 1998 में क्रिकेट को इन गेम्स में शामिल किया गया था। तब इनमें 16 मेंस क्रिकेट टीमों ने हिस्सा लिया था। मौजूदा सीजन में आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं।

इस बार टी-20 फॉर्मेट
इस बार क्रिकेट टूर्नामेंट के मुकाबले टी-20 फॉर्मेट में खेले जाएंगे। इन मैचों को इंटरनेशनल का दर्ज प्राप्त होगा। इससे पहले 1998 में वनडे मैच खेले गए थे।

टीमें जो ले रही हैं हिस्सा
पूल ए : ऑस्ट्रेलिया, इंडिया, पाकिस्तान, बारबाडो।
पूल बी : इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका।

भारतीय टीम :
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, एस मेघना, तानिया भाटिया, दीप्ति शर्मा, राजेश्वरी गायकवाड़, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, रेणुका ठाकुर, राधा यादव, हरलीन देओल और स्नेह राणा।