देश में बारिश से हाल-बेहाल, जानिए अपने राज्य का हाल
देश के कई राज्यों मानसून का मौसम आ चुका है और कई राज्यों में लगातार बारिश हो रही है, तो कुछ राज्यों में हल्की बारिश है और कुछ में तो बारिश न के बराबर हुई है। वहीं इनमें से आज भारी बारिश के कारण गुजरात सबसे ज्यादा प्रभावित है। यहां बारिश और बाढ़ से 24 घंटे में 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि पिछले दो दिनों में 65 लोगों ने अपनी जान गंवा दी हैं। वहीं इसके साथ मुम्बई में भी भारी बारिश से जन-जीवन बेहाल है।
इधर, मध्य प्रदेश और राजस्थान में सोमवार को जोरदार बारिश हुई। मौसम विभाग ने MP के भोपाल, इंदौर और जबलपुर समेत 33 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। यहां अगले तीन दिनों तक भारी बारिश का अनुमान है। वहीं, बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के कई इलाके अभी भी बारिश को तरस रहे हैं। यहां 4 दिन बाद बारिश होने की उम्मीद है।
गुजरात
#Watch | Waterlogging observed as heavy rain lashes Ahmedabad, Gujarat
Location – Anand Nagar Road | reported by news agency ANI. pic.twitter.com/hzu5N7QAJ5
— NDTV (@ndtv) July 11, 2022
गुजरात में पिछले तीन दिनों से बारिश जारी है। रविवार की रात अहमदाबाद में 219 मिमी बारिश हुई, जिससे रिहायशी इलाकों और सड़कों पर पानी भर गया। सोमवार को शहर के स्कूल-कॉलेज बंद रहे। अब तक राज्य में 9000 लोगों को री-लोकेट किया गया है। जबकि 468 लोगों का रेस्क्यू किया गया है। पिछले 24 घंटो में सूरत समेत 6 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। वहींराज्य में 13 डैम हाई अलर्ट पर हैं। यहां NDRF समेत कोस्ट गार्ड को भी अलर्ट किया गया है।
“Isolated parts of #Gujarat to see rainfall along with thunder and lightning in 5 days. Mostly to be seen in South Gujarat only. Ahmedabad may see some rain. No change in temperature for 2 days but temperature to fall after that": Dr M Mohanty, Director IMD
(ANI) pic.twitter.com/Auk4YE5zph
— Gujarat Information (@InfoGujarat) June 9, 2022
एमपी
#WATCH | Madhya Pradesh: Bhopal faces severe waterlogging following incessant heavy rainfall in the region. pic.twitter.com/UEaue4UPL9
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) July 11, 2022
भोपाल में रविवार रात से लेकर सोमवार दोपहर तक तीन इंच बारिश हुई। यहां 48 घंटो में 9 बार इंच बारिश हो चुकी है, यहां मंगलवार सुबह से ही तेज बारिश हो रही है। वहीं, इंदौर में रविवार से सोमवार देर रात तक साढ़े तीन इंच बारिश हुई है, तो सोमवार को 9 इंच सबसे ज्यादा बारिश छिंदवाड़ा के सौंसर में हुई। इसके अलावा विदिशा में भी 8 इंच, अलीराजपुर में 7 और पिपरिया में 6 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई। मौसम विभाग ने मंगलवार को भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर, शहडोल संभाग में समेत प्रदेश के कई जिलो में भारी बारिश की संभावना के कारण ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
महाराष्ट्र
#WATCH | Maharashtra: Various temples submerge under the Godavari river in Nashik, due to incessant rain for the past three days pic.twitter.com/AvAr7JYoYE
— ANI (@ANI) July 11, 2022
महाराष्ट्र के नासिक जिले में गोदावरी नदी उफान पर है और नदी के किनारे के कई मंदिर जलमग्न हो गए हैं। 4 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है। मुंबई, नासिक, गढ़चिरौली समेत कई इलाकों में पिछले दो दिनों से तेज बारिश हो रही है। नासिक में तीन लोग लापता हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र के रत्नगिरि समेत 4 जिलों में ऑरेंज और 8 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। मंगलवार को इन जिलों में तेज बारिश का अनुमान है। इसे देखते हुए प्रशासन ने एहतियातन सभी विभागों और अफसरों को अलर्ट पर रखा है।
दिल्ली
#WATCH | Delhi witnesses rainfall in several parts of the national capital. Visuals from Krishi Bhavan pic.twitter.com/tibB78vccN
— ANI (@ANI) July 12, 2022
दिल्ली में सोमवार को कुछ देर तक हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हुई। जिसके बाद उमस और गर्मी से दिल्लीवासियों को बड़ी राहत मिली। यहां 30 जून को दक्षिण-वपश्चिम मानसून ने दस्तक दी थी। उस दिन 24 घंटे में 117.2 मिमी बारिश हुई। 6 जुलाई को बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया था, लेकिन बादल बिन बरसे ही चले गए। अगले 24 घंटो में मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में बारिश की संभावना जता रहा है, हालांकि अब तक लोगों को अच्छी बारिश का इंतजार है। अब 13-14 जुलाई को हल्की बारिश का अनुमान जताया गया है।
राजस्थान
#WATCH | Dholpur in Rajasthan faces heavy waterlogging after rain lashes the city pic.twitter.com/XQh337Lm3S
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) July 10, 2022
मौसम विभाग के मुताबिक मानसून की ट्रफ लाइन राज्या के बीकानेर और सीकर से गुजर रही है। इसकी वजह से बने लो प्रेशर एरिया के असर से दक्षिणी राजस्थान और उत्तर-पश्चिमी हिस्से में अच्छी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया कि राज्य के पाली, जालोर, बाड़मेर, जैसलमेर में अगले चार दिन में भारी बारिश का अनुमान है। वहीं टोंक, बूंदी, कोटा, बारां, सवाईमाधोपुर, झालावाड़ जिले और आसपास के क्षेत्रों मे कुछ स्थानों पर पर गरज के साथ तेज बारिश हो सकती है।
बिहार-यूपी
11/07/2022: 17:40 IST; Thunderstorm with light to moderate intensity rain would occur over and adjoining areas of Barwala, Hissar, Gannaur, Aurangabad, Hodal (Haryana) Chandpur, Meerut, Chapraula, Pilakhua, Jattari, Nandgaon, Barsana (U.P.)
— RWFC New Delhi (@RWFC_ND) July 11, 2022
वहीं, बिहार और उत्तर प्रदेश में मानसून ने बेरुखी सूखे के हालात पैदा कर रही है। इन राज्यों में मानसून ने जून के आखिरी हफ्ते में मानसून ने दस्तक दी थी, एक-दो दिन हुई बारिश के बाद बादल दुबारा नहीं बरसे। ऐसे में उमस और चिलचिलाती धूप से दोनों राज्य के लोग परेशान हैं। मौसम विभाग ने यहां 3-4 दिन के बाद बारिश का अनुमान लगाया है। यहां बारिश नहीं होने के कराण लोग गर्मी से काफी परेशान हैं।