NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
एक्‍स्‍पायर्ड ENO से करें घर की साफ सफाई, चमक उठेगी हर एक चीज

हमारे देश में तला, भुना और ज्यादा मसालेदार भोजन का सेवन करना बहुत ही आम बात है, जिसकी वजह से कई बार लोगों को गैस और पेट दर्द की समस्या हो जाती है। ऐसे में इस समस्या से राहत पाने के लिए ईनो का सेवन किया जाता है, जो कुछ सेकंड्स के अंदर ही गैस की समस्या को खत्म कर देता है।

यही वजह है कि ज्यादातर भारतीय घरों में ईनो रखा हुआ होता है, ताकि जरूरत पड़ने पर तुरंत उसका इस्तेमाल कर लिया जाए। ऐसे में कई बार घर पर रखा हुआ ईनो एक्सपायर हो जाता है, जिसे आप कूड़ेदान में फेंक देते होंगे। लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि एक्सपायर हो चुके ईनो को घर की साफ सफाई के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है, आइए जानते हैं कैसे।

1. Eno से करें बॉथरूम की सफाई

अगर आपके घर में एक्सपायर हो चुका ईनो रखा हुआ है, तो आप उसकी मदद से बॉथरूम की साफ सफाई कर सकते हैं। Eno की मदद से बॉथरूम का फर्श और टाइल्स को आसानी से साफ किया जा सकता है, जो लंबे समय तक चकमदार बने रहते हैं।

2. सिंक की साफ के लिए करें इस्तेमाल

एक्सपायर ईनो की मदद से कीचन में मौजूद सिंक की भी साफ सफाई की जा सकती है, जिसके पाइप में अक्सर गंदगी जमा होने की समस्या हो जाती है। ऐसे में सिंक में पानी जमने लगता है, जबकि पाइप के अंदर हानिकारक बैक्टीरिया पनपने का खतरा बढ़ जाता है।

ऐसे में इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप ईनो का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसके लिए आपको सिंक के पाइप में एक्सपायर ईनो छिड़कना होगा। इसके बाद उसमें एक से दो चम्मच सफेद सिरका डाल दिजिए और उसे 5 से 10 मिनट के लिए छोड़ दें।

3. नल से हटाए जंग

बॉथरूम और कीचन में लगे नल लगातार पानी और हवा के संपर्क में आते रहते हैं, जिसकी वजह से उनके ऊपर जंग की परत जमने लगती है। अगर आप भी इस समस्या का सामना कर रहे हैं, तो इसे दूर करने के लिए एक्सपायर हो चुके ईनो का इस्तेमाल किया जाता सकता है।

इसके लिए सबसे पहले नल के ऊपर ईनो छिड़क दें और उसे कुछ देर के लिए छोड़ दीजिए, इसके बाद नींबू के रस और नमक का एक गाढ़ा लेप तैयार कर लें। इस लेप को ईनो लगे हुए नल के ऊपर लगा दीजिए और लगभग 10 मिनट के लिए थोड़ दें, इस दौरान जंग की परत बहुत नरम हो जाएगी।

इसके बाद एक क्लीविंग ब्रश या स्पॉज की मदद से नल को अच्छी तरह से रगड़ रगड़ कर साफ कर लिजिए, जिससे जंग आसानी से निकल जाएगा। इसके बाद नल को साफ पानी से धो लिजिए, जिससे वह बिल्कुल साफ और चमकदार हो जाएगा।


4. टॉयलेट सीट की सफाई

अक्सर टॉयलेट सीट को साफ करने वाला लिक्विड खत्म हो जाता है, जिसकी वजह से टॉयलेट से बदबू और बैक्टीरिया पनपनने लगते हैं। ऐसे में इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप एक्सपायर ईनो का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे टॉयलेट सीट को बिल्कुल साफ किया जा सकता है।

इसके लिए एक्सपायर ईनो को बेकिंग सोडा के साथ मिलाकर एक मिक्स तैयार कर लिजिए और फिर उसे टॉयलेट सीट व उसके आसपास के एरिया में अच्छी तरह से छिड़क दें, जिसके बाद उस पाउडर मिक्स को 10 मिनटे के लिए छोड़ दीजिए।

इस दौरान ईनो और बेकिंग सोडा टॉयलेट सीट पर मौजूद पीलेपन, गंदगी और बैक्टीरिया को जला कर खत्म कर देगा, जिसके बाद क्लीनिंग ब्रश की मदद से टॉयलेट सीट की सफाई कर लें और उसे साफ पानी से धोकर इस्तेमाल कर सकते हैं।


5. ज्वैलरी और बर्तनों की सफाई

एक्सपायर हो चुका ईनो घर के साथ साथ ज्वैलरी और बर्तन आदि की साफ सफाई के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है, जो एक बेहतरीन क्लीनिंग एजेंट के रूप में काम करता है। इसके लिए काले हो चुके तांबे के बर्तन बर्तनों पर ईनो को अच्छी तरह से छिड़क दीजिए और फिर उसे स्पॉज की मदद से रगड़ कर अच्छी तरह से साफ कर लें।

इसी प्रकार ज्वैलरी की सफाई के लिए एक्सपायर ईनो को पानी में डालकर घोल तैयार कर लें और उसमें ज्वैलरी को भिगोकर कुछ देर के लिए छोड़ दीजिए, इसके बाद ज्वैलरी को किसी ब्रश की मदद से हल्के हाथों से साफ कर लिजिए और फिर साफ पानी से धोकर सूख कपड़े से पोछकर अच्छी तरह से सूखा