NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
ज्ञानवापी मामले में आज से सुनवाई शुरू, हिन्दू पक्ष ने ट्रस्ट का किया निर्माण

ज्ञानवापी मामले में मंगलवार से फिर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो रही है। ज्ञानवापी परिसर स्थित श्रृंगार गौरी के नियमित दर्शन मामलें में जिला जज के अदालत में आज सुनवाई होगी। मुस्लिम पक्ष ने सभी 51 बिंदुओं पर अपनी दलील पूरी कर ली है। अब हिन्दू पक्ष के द्वारा दलील रखी जायेगी। वहीं आज सुनवाई से पहले हिन्दू पक्ष ने एक ट्रस्ट का घोषणा किया है। यह ट्रस्ट ही श्रृंगार गौरी मामले में पैरवी करेगी।

मीडिया से बात करते हुए वकील विष्णु शंकर जैन ने कहा कि “उम्मीद है कि अवसर मिलते ही हिंदू पक्ष 2 दिनों में अपनी दलीलें खत्म कर देगा। हमने कोर्ट से मांग की है कि मामले की रोजाना सुनवाई हो यानि हम 12 से 15 जुलाई तक सुनवाई के लिए तैयार हैं।” साथ ही उन्होंने ट्वीट करके काशी को धन्यवाद दिया है। उन्होंने ट्रस्ट के निर्माण पर खुशी जताई है। उन्होंने आगे कहा कि विगत दिनों प्रकरण की एक वादी राखी सिंह के अलग होने के बाद विभिन्न प्रकार से लोगों को भ्रमित किया जा रहा था। जबकि एक वादी के अलग होने से केस पर कोई असर नहीं आया है। इसलिए अब इन वादी महिलाओं की मदद के लिए ट्रस्ट गठित किया गया है। इसकी काफी दिनों से आवश्यकता महसूस हो रही थी।

बता दें, चार वादी महिलाओं ने सोमवार को ट्रस्ट के गठन का ऐलान किया। राजेश अग्रवाल इसके अध्यक्ष बनाए गए हैं। ट्रस्ट में लक्ष्मी देवी, सीता साहू, मंजू व्यास व रेखा पाठक मुख्य ट्रस्टी होंगी। इसके अलावा 11 आमंत्रित और 21 विशेष सम्मानित सदस्य भी होंगे। आने वाले समय में जो भी खर्च आएगी, वो ट्रस्ट ही करेगा। साथ ही मामलें के विभिन्न पहलुओं पर ट्रस्ट नज़र बनाये रखेगी। वहीं लंबे समय के अंतराल के बाद आशंका जताई जा रही है कि अब लगातार सुनवाई होगी।