NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
ममता बनर्जी ने बच्चों को अपने हाथों से बनाकर खिलाएं गोल-गप्पे, वीडियो आया सामने

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चार दिवसीय दौरे पर दार्जिलिंग में है। मंगलवार को वे गोरखालैंड प्रादेशिक प्रशासन (जीटीए) के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुईं।

बाद में मुख्यमंत्री ने पहाड़ की हसीन वादियों की सैर की। इस दौरान मुख्यमंत्री पहाड़ पर स्थित के एक कॉफी शॉप में चाय की चुस्की के साथ-साथ गीत गुनगुनाती दिखीं।

अपने भ्रमण के दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को दार्जिलिंग में सड़क किनारे कुछ बच्चों को अपने हाथों से गोल-गप्पे बनाकर खिलाएं।

सामने आए वीडियो में ममता एक फूड स्टॉल पर गोल-गप्पे बनाकर परोस रही हैं और बच्चे अपने हाथों में डिस्पोज़ेबल प्लेट लिए खड़े दिख रहे हैं।

गौरतलब है, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चार दिवसीय दौरे पर दार्जिलिंग में है। उल्लेखनीय है कि बुधवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चौरास्ता में भानु जयंती कार्यक्रम में भी शामिल होंगी।