श्रीनगर के लाल बाजार में पुलिस दल पर आतंकियों का हमला, ASI शहीद
कश्मीर घाटी में लगातार सेना और आंतकी के मुठभेड़ की तस्वीर सामने आ रही है। इस बीच श्रीनगर के लाल बाजार इलाके में पुलिस पार्टी पर आतंकियों ने हमला कर दिया। इस हमले में एएसआई मुश्ताक अहमद शहीद हो गए, जबकि दो पुलिसकर्मी बुरी तरह जख्मी हो गए हैं। बताया जा रहा है कि जख्मी पुलिसकर्मियों ने एक हेड कॉन्स्टेबल और एक एसपीओ अबु बकर शामिल हैं. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। वहीं आतंकियों को पकड़ने के लिए इलाके को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है।
#SrinagarTerrorIncidentUpdate: ASI Mushtaq Ahmad #succumbed to his injuries & attained #martyrdom. We pay rich #tribute to the #martyr for his supreme #sacrifice made in the line of duty. Other two injured personnel are being treated. Further details shall follow. https://t.co/8JNiZRrwDR
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) July 12, 2022
पुलवामा के अवंतीपोरा में सुरक्षाबलों ने आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के कुख्यात आतंकी समेत दो आतंकवादियों को मार गिराया है। मीडिया से बात करते हुए एडीजीपी कश्मीर ने बताया था कि आतंकियों के पास से यूएसए निर्मित राइफल, कार्बाइन, पिस्टल और अन्य आपत्तिजनक सामग्री समेत गोला-बारूद बरामद किया गया है।
सुरक्षा बलों की रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल अब तक 125 आतंकियों को जम्मू कश्मीर में अलग अलग ऑपरेशन में ढेर किया गया है, जिनमें 34 आतंकी पाकिस्तानी हैं। वहीं अकेले जून में 34 आतंकी मारे गए हैं. वहीं सूत्रों के मुताबिक, इस साल 69 आतंकी विभिन्न संगठनों में भर्ती हुए हैं। 2021 में कुल 142 आतंकी भर्ती हुए थे। अभी J-K में 141 सक्रिय आतंकी हैं। इनमें 59 लोकल और 82 विदेशी आतंकी हैं।