NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
मोहम्मद शमी बने वनडे में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज

भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने मंगलवार को इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में जॉस बटलर का विकेट लेते ही वनडे में अपना 150-विकेट पूरा किया।

शमी वनडे क्रिकेट में सबसे तेजी से 150 विकेट झटकने के मामले में दुनिया में राशिद खान के साथ साझा रूप से तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं।

राशिद और शमी ने 80वा वनडे खेलते हुए यह उपलब्धि हासिल की। वनडे में सबसे तेजी से 150 विकेट लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के बांए हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के नाम दर्ज है। स्टार्क ने 77 मैच में ये उपलब्धि हासिल की थी। वहीं इस सूची में दूसरे स्थान पर पाकिस्तान के मौजूदा कोच और पूर्व स्पिनर सकलैन मुश्ताक हैं। सकलैन ने 78 मैच में ये मुकाम हासिल किया था।

शमी भारत के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने अजीत अगरकर और जहीर खान जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को पछाड़ा है।

शमी से पहले वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले भारतीय अजीत अगरकर थे जिन्होंने 97 मैच खेलकर यह कारनामा किया था, वहीं जहीर खान ने 103 मैच में 150 विकेट लिए थे, मगर मोहम्मद शमी ने 80 मैचों में इस मुकाम तक पहुंचकर इतिहास रच दिया है।