NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने छोड़ा श्रीलंका, इस पड़ोसी देश में ली पनाह

बुधवार तड़के श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने देश छोड़ दिया है। वह देश छोड़कर फरार हो गए हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से भी इस बात की पुष्टि कर दी गई है। बताया जा रहा है कि बुधवार तड़के उन्होंने अपने देश से पड़ोसी मुल्क मालदीव के लिए उड़ान भरी। बता दें कि गोटाबाया राजपक्षे 13 जुलाई को यानी आज अपने पद से इस्तीफा देने वाले थे लेकिन, इसी बीच अब ये देश छोड़कर भाग गए हैं।

श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के साथ बुधवार सुबह उनकी पत्नी और 2 बॉडीगार्ड्स भी मालदीव चले गए हैं और मालदीव के अधिकारी उन्हें एयरपोर्ट पर लेने भी पहुंचे। राष्ट्रपति होने के चलते राजपक्षे को गिरफ्तार नहीं किया जा सकता है। माना जा रहा है कि हिरासत में लिए जाने की संभावना से बचने के लिए वे पद छोड़ने से पहले विदेश चले गए।

श्रीलंकाई वायु सेना के मीडिया निदेशक ने अपने बयान में कहा कि, “श्रीलंका के राष्ट्रपति अपनी पत्नी और 2 अंगरक्षकों के साथ मालदीव के लिए उड़ान जा चुके हैं। ये सीमा शुल्क और अन्य कानूनों की रक्षा मंत्रालय की शर्तों के तहत पूर्व अनुमति के बाद ही हुआ है। 13 जुलाई की सुबह उन्हें वायु सेना के विमान मुहैया कराए गए।”

हाल ही में राजपक्षे के छोटे भाई और पूर्व वित्त मंत्री बासिल राजपक्षे ने भी कल श्रीलंका छोड़ने वाल थे, लेकिन हवाई अड्डे पर अधिकारियों ने उन्हें रोक दिया। देश में सबसे खराब आर्थिक संकट के लिए व्यापक रूप से जिम्मेदार ठहराए जा रहे 71 वर्षीय बासिल राजपक्षे ने सोमवार की रात कोलंबो हवाई अड्डे के वीआईपी टर्मिनल से देश छोड़ने की कोशिश की। देश छोड़ने की उनकी कोशिश को 24 घंटे पहले नाकाम कर दिया गया था, लेकिन पता चला है कि वह अब अमेरिका के लिए रवाना हो रहे हैं।

बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे का इस्तीफा देने से पहले देश से भागने का कारण नई सरकार द्वारा गिरफ्तारी के किसी भी प्रयास से बचना माना जा रहा है। राष्ट्रपति के देश छोड़ने से श्रीलंका में ऐसे समय में राजनीतिक शून्य पैदा होने की उम्मीद है, जबकि देश को एक ऐसी कार्यशील सरकार की जरूरत है जो देश में इस दौरान आर्थिक कठिनाइयों से बाहर निकालने के लिए काम शुरू कर सके।