लेपटॉप पाते ही बन्दर बना सॉफ्टवेर इंजीनियर, वायरल हुआ मजेदार वीडियो
सोशल मीडिया पर जानवरों से संबंधित काफी वीडियोस वायरल होते रहते हैं, जिसमें कई बार कुछ जानवर ऐसे होते हैं जो कि घर में रहते हैं और कुछ जंगलों में, घर में रहने वाले जानवर एकदम पारिवारिक सदस्य की तरह हो जाते हैं, उनकी हर एक्टिविटी घर के ही सदस्य की तरह मानी जाती है, घर के सदस्य जब अपने लोगों को गिनते हैं या उनके खाने-पीने का ख्याल रखते हैं तो उन जानवरों को भी उसी तरह करते हैं। ज्यादातर ऐसे जानवरों में कुत्ते बिल्ली का ही नंबर आता है, परंतु समय परिवर्तन के संग अब लोग घर के अंदर बन्दर को भी पालने लगे हैं।
लेपटॉप पाते ही बन्दर बना सॉफ्टवेर इंजीनियर
जैसा कि हम लोगों ने बचपन में एक नकलची बंदर की कहानी सुनी थी।उसी आधार पर यह बातचीत होती है कि बंदर आदमी के सारी क्रिया विधियों की अच्छे से नकल उतार लेते हैं। तू भी सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें घर के अंदर एक बंदर ने बहुत अच्छे से सदस्य की सारी हरकतों की नकल उतारी है।
वायरल हुआ बन्दर का वीडियो
वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि एक बंदर अपने ही घर में उपस्थित एक बच्चे के संग उसके बिस्तर पर आराम से सो रहा होता है। तभी उसका हाथ बच्चे के सर को छूता है और उसे यह एहसास होता है कि बच्चे को तो बुखार है। फिर तो वह एकदम उस बच्चे का ध्यान ऐसे करने लगता है जैसे एक मां अपने बच्चे का खयाल करती है। पहले वह जाकर फ्रीज से एक बोतल से आती है, और नल के नीचे जाकर भरकर उसमें पानी लाकर ठंडे पानी को उसके माथे पर रखती है।
आइये देखते है वायरल वीडियो
https://youtu.be/WtHNHPVHPps
जैसे बुखार होने पर मां ठंडे पानी की पट्टियां सर पर रखती है, फिर वह जाकर बच्चे की कॉपी करते हुए पहले लैपटॉप खोलती है फिर उसकी होमवर्क की कॉपी निकाल कर अपने हिसाब से उसका होमवर्क करती है जैसे एक बच्चा घर आने के बाद स्कूल में मिले सारे कामों को विधिवत करता है।
वाकई बंदर की यह सारी हरकतें देखने में काफी मजा आ रहा है।