NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को अस्पताल में कराया गया भर्ती,  कोरोना पॉजिटव हैं स्टालिन

कोरोना का कर रूकने का नाम नही ले रहा बता दें कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वो कोरोना पॉजिटव पाए गए हैं। अस्पताल के एक बुलेटिन के मुताबिक एमके स्टालिन की 12 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आई थी जिसके बाद उनको कोविड संबंधी लक्षणों की जांच के लिए अल्वारपेट के कावेरी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

एमके स्टालिन ने दो दिन पहले ट्वीट करके जानकारी दी थी कि वो कोरोना पॉजिटव पाए गए हैं और उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। सभी लोग सुरक्षित रहें और मास्क पहनते रहें। इसके साथ ही उन्होंने वैक्सीन लगवाने की अपील भी की थी। जानकारी के लिए बता दें कि 11 और 12 जुलाई को स्टालिन एक शादी में शामिल हुए थे। इस शादी में उन्होंने कई लोगों से मुलाकात भी की थी और मास्क भी नहीं पहना था।

उल्लेखनीय है कि तमिलनाडु (Tamilnadu) में बड़ी संख्या में कोरोना के मरीज मिल रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 2,269 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। राज्य में अब तक 35 लाख 8 हजार 526 कोरोना संक्रमित (Corona Positive) मिले हैं। इनमें से 34 लाख 52 हजार 216 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, 18 हजार 282 एक्टिव मरीज (Active Case) हैं, जबकि 38 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।