NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
इस भगौड़े बिजनेसमैन को डेट कर रही सुष्मिता सेन, बिजनेसमैन ने ट्वीट करके दी जानकारी

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन अपनी लव लाइफ को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं। सुष्मिता सेन पिछले कुछ टाइम से रोहमन शॉल संग ब्रेकअप को लेकर चर्चा में थीं। अब रोहमन से ब्रेकअप के बाद सुष्मिता ललित कुमार मोदी को डेट कर रही हैं। ललित मोदी ने ख़ुद इस बात की जानकारी दी है कि वो और सुष्मिता एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।

दरअसल, ललित ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दो ट्वीट किए हैं। पहले ट्वीट में ललित ने सुष्मिता को ‘बेटर हाफ’ बताते हुए एक खूबसूरत सा कैप्शन लिखा जिसके बाद लोगों ने कयास लगाना शुरू कर दिया कि दोनों ने शादी कर ली है। पहले ट्वीट में ललित ने लिखा ‘परिवार के साथ मालदीव्स, सार्डिनीया का टूर खत्म करने के बाद लंदन वापस आ गए हैं। मेरी बेटर हाफ सुष्मिता सेन के साथ एक नहीं शुरुआत..आखिरकार एक नई जिंदगी। आज चांद के ऊपर हूं।’ ललित का ये ट्वीट आग की तरह  सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और लोगों ने मान लिया कि दोनों ने शादी कर ली है। हालांकि इस ट्वीट के बाद ललित ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर एक और ट्वीट कर ये सफाई दी कि उन्होंने शादी नहीं की है, बल्कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।

बता दें, ललित मोदी ने IPL की शुरूआत की थी। वो 2005 से 2010 तक ‌BCCI के वाइस प्रेसिडेंट रहे थे। 2008 से 2010 तक IPL के चेयरमैन और कमिश्नर रहे। 2010 में ललित मोदी को धांधली के आरोप में IPL कमिश्नर के पद से सस्पेंड कर दिया गया था। इसके अलावा उन्हें BCCI से भी सस्पेंड कर दिया गया था। मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपों के बाद 2010 में ललित मोदी देश से फरार हो गए थे।