The Kapil sharma show की जल्द ही होगी वापसी, मेकर्स ने शुरू कर दी है तैयारियां
एक ऐसा कॅामेडी शो है जिसे ना सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी खूब पसंद किया जाता है। ये शो कितना पॉपुलर है ये तो आप जानते ही हैं। इस शो पर विदेशों से भी लोग पहुंचते हैं। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि ये इंडिया का पॉपुलर सेलेब्रिटी टॉक शो है जिसमें मस्ती मजाक भी खूब देखने को मिलता है। इस सो की पॉपुलैरिटी का आलम ये है कि इसमें आने वाले दर्शक देश ही नहीं विदेशों के भी होते है। इंडियन ही नहीं विदेशियों को भी ये शो खूब पसंद आता है। फिलहाल ये शो ऑफ एयर है क्योंकि इस शो की पूरी कास्ट को यूएसए और कनाडा में शो करने थे। लेकिन अब खबर है कि जल्द ही इसकी वापसी होने जा रही है।
https://www.instagram.com/p/CfvyJ8xDCry/?hl=en
हाल ही में कपिल शर्मा और उनकी पूरी टीम यूएसए और कनाडा टूर पर थी जहां उन्होंने कुछ शोज किए लेकिन अब खबर है कि जल्द ही द कपिल शर्मा शो सीजन 4 का आगाज होने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मेकर्स ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी है और सितंबर से इसे ऑन एयर भी किया जा सकता है। अब इन खबरों में कितनी सच्चाई है ये तो फिलहाल नहीं पता लेकिन जैसे ही ये खबर आई तो शो के फैंस काफी खुश हो गए हैं।
https://www.instagram.com/p/Cc_YW42ju6u/?hl=en
कहा ये भी जा रहा है कि इस सीजन को पिछले सीजन से अलग बनाने की पूरी कोशिश की जा रही है। यही वजह है कि इस बार शो में नए चेहरे नजर आ सकते हैं। कुछ नए कॉमेडियन को शो से जोड़ा जा सकता है। पिछले कई सीजन से कीकू शारदा, सुमोना चक्रवर्ती, चंदन प्रभाकर और कृष्णा अभिषेक इसमें नजर आ रहे हैं जबकि कई कलाकार इस शो को अलविदा भी कह चुके हैं। इनमें सुनील ग्रोवर, अली असगर, सुगंधा मिश्रा, उपासना सिंह का नाम शामिल है।
https://www.instagram.com/p/CZwQK0dAlp8/?hl=ें