“गोधरा मामले में मोदी को बदनाम करने की साजिश”, संबित पात्रा ने सोनिया गांधी पर लगाये बड़े आरोप
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस वार्ता करके कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा नरेंद्र मोदी को बदनाम करने के लिए तीस्ता सीतलवाड़ को सोनिया गांधी ने प्रोमोट किया था। दरअसल, तीस्ता सीतलवाड़ की ज़मानत याचिका में एसआईटी की एफिडेविट में बड़ा खुलासा हुआ है। आरोप है कि अहमद पटेल के कहने पर तीस्ता को गोधरा कांड के बाद 30 लाख रुपये मिले थे।
BJP National Spokesperson Dr. @sambitswaraj addresses a press conference at party headquarters in New Delhi. https://t.co/R0UEyvl1h2
— BJP (@BJP4India) July 16, 2022
संबित पात्रा ने कहा कि “आज एफिडेविट में ये सामने आया है कि षड्यंत्र के रचयिता सोनिया गांधी के पूर्व मुख्य राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल थे। उन्होंने सोनिया गांधी पर हमला करते हुए कहा कि अहमद पटेल तो सिर्फ नाम है, इस सबके पीछे मुख्य रूप से सोनिया गांधी का नाम है। सोनिया गांधी जी ने गुजरात की छवि और श्री नरेंद्र मोदी जी को अपमानित करने का षड्यंत्र रचा।
उन्होंने कहा कि “मीडिया में आए एफिडेविट के अनुसार इस काम के लिए पैसे दिए गए, पहले क़िस्त के रूप में 30 लाख रुपये सोनिया गांधी जी ने तिस्ता सीतलवाड़ को दिए। अहमद पटेल जी हमारे बीच नहीं है, लेकिन उन्होंने तो केवल वो डिलीवरी की थी। ये 30 लाख उस जमाने में मात्र पहली किस्त के रूप में दिए गए थे। इसके बाद न जाने कितने करोडों रुपये सोनिया गांधी जी ने, श्री नरेंद्र मोदी जी को अपमानित और बदनाम करने के लिए और केवल राहुल गांधी को प्रोमोट करने के लिए तिस्ता सीतलवाड़ का इस्तेमाल सोनिया गांधी जी ने किया।”
वही पात्रा ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि “गुजरात दंगे 2002 में जिस प्रकार माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी को अपमानित करने की चेष्टा कांग्रेस ने षड्यन्त्र के तहत की थी, परत दर परत उसकी सच्चाई सामने आ रही है।”