NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
सवाल: वह कौन सा फल है जो कच्चा बिकता है, पर उसका पका फल कहीं नहीं बिकता?

आज इस पोस्ट के माध्यम से एक भारत आप तक कुछ ऐसी सामान्य जानकारियां ले कर आया है जिसकी मदद से आप कसी भी प्रतियोगी परीक्षा को आसानी से पास कर सकते है। इस आर्टिकल में कुछ ऐसे सवाल मौजूद है जो अक्सर इन परीक्षाओं के इंटरव्यू में पूछे गए है। बहुत कम ही ऐसे उम्मीदवार होते है जो इन सवालो का सही जवाब दे कर इंटरव्यू को पास कर अपने सपने पूरा करते है। इन इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवालों को देख का सब से कठिन सवाल माना जाता है। तो आइये बिना समय बर्बाद किये नज़र डालते है इन सवालों पर और देखते है आप इन सवालों में से कितने सवालो का जवाब सही दे पाते है।

सवाल 1 : रेल की पटरियों के उत्तरोत्तर खंडों के बीच जगह क्यों छोड़ी जाती है?

जवाब : रेल की पटरियों के उत्तरोत्तर खंडों के बीच जगह इसलिए छोड़ी जाती है क्योंकि “इससे पटरियों को उष्मीय प्रसार के लिए स्थान मिल जाता है”।

सवाल 2 : शिमला में जाड़े के दिनों में पानी का नल कभी कभी क्यों फट जाता है?

जवाब : शिमला में जाड़े के दिनों में कभी कभी पानी का नल इसलिए फट जाता है क्योंकि पानी के बर्फ बनने पर आयतन बढ़ जाता है।

सवाल 3 : ऊर्जा की इकाई क्या है?

जवाब : ऊर्जा की इकाई “जुल” है।

सवाल 4 : गर्म दूध में चीनी मिलाने पर तापक्रम कम क्यों हो जाता है?

जवाब : गर्म दूध में चीनी मिलाने पर तापक्रम इसलिए कम हो जाता है, क्योंकि चीनी द्रव में आने के लिए दूध की गर्मी ले लेती है।

सवाल 5: वह कौन सा फल है जो कच्चा बिकता है, पर उसका पका फल कहीं नहीं बिकता ?

जवाब : हरा बादाम