NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
पुलवामा में सीआरपीएफ और पुलिस पर आतंकी हमला, एक जवान शहीद

कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमला हुआ है। आतंकी हमले में सीआरपीएफ के एक जवान शहीद हो गए हैं। यह हमला तब हुआ, जब सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस के द्वारा साझा नाका पर चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान आतंकियों ने जवानों पर हमला बोल दिया। यह घटना दक्षिण कश्मीर के गोंगू क्रोसिंग इलाके में हुई। हालांकि इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र को घेर लिया गया है और सुरक्षाबलों के द्वारा करवाई की जा रही है।

वहीं मीडिया से बात करते हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से बताया गया कि आतंकियों ने क्रॉसिंग के पास स्थित एक सेब के बागीचे से फायरिंग की। इस दौरान सीआरपीएफ के एएसआई विनोद कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया गया कि घायल विनोद कुमार को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। अधिकारी ने कहा कि हमलावरों को पकड़ने के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।

बता दें, सीमा पार से लगातार भारत के खिलाफ साजिश रची जा रही है। लेकिन कश्मीर के कई इलाक़ो में आतंकी हमलों को निष्क्रिय करने के लिए सुरक्षाबलों के द्वारा करवाई चलाई जा रही है। लगातार आतंकियो को मारने का अभियान जारी है। यह हमला उसी का परिणाम माना जा रहा है। गौरतलब है कि लगातार ड्रोन को भी सेना ने पकड़ा है। कश्मीर के अलावा आएदिन पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में ड्रोन को देखा जा रहा है।