NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
SAWAN 2022: सावन के पहले सोमवार को भगवान शिव को क्या अर्पित करें?

सावन का पहला सोमवार 18 जुलाई को है. ऐसे में पहले सावन सोमवार को लेकर बाबा के भक्तों में अति उत्साह है.

सोमवार को शिव जी की पूजा करने से विशेष फल मिलता है. आइए जानें कैसे करें भोलेनाथ की पूजा और किन मंत्रों का करें जाप.

1. मेष- भगवान शिव को फूल अर्पित करें,

इससे स्वास्थ्य और रोजगार की बाधाएं दूर होंगी

2. वृष- शिव जी को दही और जल चढ़ाएं .

इससे सम्पन्नता और सुखद वैवाहिक जीवन का वरदान मिलेगा

3. मिथुन- शिव जी को बेल पत्र अर्पित करें ,

इससे कैरियर की और संतान की समस्याएं दूर होंगी

4. कर्क- दूध मिश्रित जल अर्पित करें ,

स्वास्थ्य की समस्याओं और दुर्घटनाओं से रक्षा होगी

5. सिंह- गन्ने का रस अर्पित करें

सम्पन्नता मिलेगी और संतान प्राप्ति सरल होगी

6. कन्या- भांग और धतूरा अर्पित करें ,

तनाव कम होगा , जीवन में स्थिरता आयेगी

6. तुला- इत्र या सुगंध अर्पित करें ,

विवाह और नौकरी की बाधाएं दूर होंगी

7. वृश्चिक- शिव जी को अबीर गुलाल अर्पित करें ,

विवाद , मुकदमेबाजी और तनाव से बचे रहेंगे

8. धनु- शिव के समक्ष घी का दीपक जलाएँ,और आरती करें

आपको हर कार्य में सफलता मिलेगी और बाधाएं नहीं आएंगी

9. मकर- शिव जी को तिल और जल अर्पित करें ,

संतान पक्ष और वैवाहिक पक्ष की समस्याओं में सुधार होगा

10. कुम्भ- शिव जी को जल और बेल पत्र चढाएँ,

मानसिक शांति और क्रोध पर नियंत्रण मिलेगा

11. मीन- शिव जी को चन्दन अर्पित करें,

स्वास्थ्य उत्तम रहेगा , धन की कमी नहीं होगी