NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
आज से शुरू होने जा रहा मॉनसून सत्र, राष्ट्रपति पद के चुनाव जारी

आज से संसद का मानसून सत्र शुरू हो रहा है। यह सत्र आज से 12 अगस्त तक चलेगा। इस दौरान सरकार 32 बिल लाने की तैयारी में है, जिनमें से 24 बिल नए हैं और आठ पुराने बिल मोदी सरकार दुबारा से विचार करने के बाद ला रही है। संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने बताया कि 32 में से 14 बिल बिल्कुल तैयार हैं। जिन्हें संत्र शुरू होते ही एक के बाद एक पेश किया जाएगा।

इस बार संसद में मानसून सत्र में हंगामे के ज्यादा आसार जताए जा रहे हैं। कहा जा रहा है इस सत्र के दौरान विपक्ष महंगाई, बेरोजगारी, अग्निपथ और ईडी-सीबीआई के दुरुपयोग के मुद्दे जैसे अहम मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश करेगा। बता दें कि रविवार को संसद का मानसून सत्र शुरू होने के मद्देनजर सरकार द्वारा सभी दलों की बैठक हुई थी, जिसमें विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया था।

ये विधेयक होंगे पारित
संसद के मॉनसून सत्र के दौरान वन संरक्षण संशोधन विधेयक, ऊर्जा संरक्षण संशोधन विधेयक, परिवार अदालत संशोधन विधेयक, राष्ट्रीय रेल परिवहन संस्थान को गतिशक्ति विश्वविद्यालय में परिवर्तित करने संबंधी विधेयक, माता पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों का भरण पोषण एवं कल्याण संशोधन विधेयक, सहकारी समिति संशोधन विधेयक, नेशनल डेंटल कमीशन विधेयक, भारतीय प्रबंध संस्थान संशोधन विधेयक, केंद्रीय विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक 2022 आदि विधेयक पारित होने हैं।

राष्ट्रपति पद के लिए वोटिंग जारी


उधर आज यानी सोमवार को राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान जारी है। मतदान सोमवार सुबह 10 बजे से शुरू हो चुका है और शाम पांच बजे तक चलेगा, तो वहीं वोटों की गिनती तीन दिन बाद यानी 21 जुलाई को होगी और 25 जुलाई को देश के अगले राष्ट्रपति शपथ ग्रहण करेंगे। संसद में नए राष्ट्रपति पद के लिए दो मुख्य चेहरे द्रौपदी मुर्मू बनाम यशवंत सिन्हा को लेकर वोटिंग जारी है। द्रौपदी मुर्मू जनजातीय समुदाय से आने वाली महिला हैं। राष्ट्रपति चुनाव में 9 विधायक संसद भवन में वोटिंग करेंगे, जबकि लगभग 42 सांसद विभिन्न राज्यों की विधानसभा में मतदान करेंगे। इसके अलावा 6 अगस्त को देश के उपराष्ट्रपति पद के लिए भी चुनाव होना है।