Breaking News
Interesting facts: दुनिया का सबसे दुखी जानवर किसे कहा जाता है?

प्रतियोगी परीक्षाओं के दौरान सबसे ज्यादा सवाल जनरल नॉलेज के पूछे जाते हैं. जब नौकरी के लिए आप परीक्षाएं देते हैं तो उनमें आपके संबंधित विषय के अलावा जीके के सवाल जरूर आते हैं. माना जाता है कि जिसकी जनरल नॉलेज मजबूत होती है वो परीक्षा आसानी से पास कर लेता है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे ही सवाल जो प्रतियोगी परीक्षाओं में लिखित या इंटरव्यू के दौरान पूछे जाते हैं.

1. सवालः वो कौन से जानवर हैं जो सोते वक्त एक दूसरे का हाथ पकड़ लेते हैं?

जवाबः समुद्री ऊदबिलाव

2. सवालः दुनिया का सबसे अमीर देश कौन सा है?

जवाबः दुनिया का सबसे अमीर देश कतर है.

3. सवालः किस जानवर को किसानों का मित्र कहा जाता है?

जवाबः केंचुआ

4. सवालः दुनिया का सबसे दुखी जानवर किसे कहा जाता है?

जवाबः पोलर बियर

5. सवालः हजार झीलों की भूमि किस देश को कहा जाता है?

जवाबः फिनलैंड को