Breaking News
Facts: एडवोकेट और लॉयर में क्या अंतर होता है? जानें ऐसे ही रोचक सवालों को जवाब

हमारे देश में ज्यादातर युवाओं का ये सपना होता है की वो पढ़ लिखकर IAS या IPS अधिकारी बने और इसके लिए उन्हें UPSC की कठिन परीक्षा पास करनी होती है और ये परीक्षा UPSC कैंडिडेट के लिए किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं होती है और हर साल लाखों की संख्या में युवा इस परीक्षा की तैयारी करते है और तब जाकर उसमे से कुछ ही उम्मीद्वार का सिलेक्शन हो पाता है.

यूपीएससी समेत सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में जनरल नॉलेज विषय से प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं. इसकी तैयारी को लेकर उम्मीदवार ज्यादातर अर्थव्यवस्था, सामाजिक व्यवस्था, राजनीति शास्त्र, इतिहास और विज्ञान जैसे विषय ज्यादा पढ़ते हैं. हांलाकि, आईएएस इंटरव्यू में हमारे आसपास की चीजों या घटनाओं से जुड़े प्रश्न ज्यादा पूछे जाते हैं. यहां हम कुछ ऐसे ही सवालों के बारे में बताएंगे जो अक्सर आईएएस इंटरव्यू में आते हैं.

सवाल 1: वह कौन सा जीव है जिसका दिल कार जितना बड़ा होता है?

जवाब- व्हेल मछली का, इसकी लंबाई 115 फुट और वजन 150 से 170 टन तक होता है.

सवाल 2: क्या एक मिनट में 61 सेकेंड हो सकते हैं?

जवाबः जी हां, एक मिनट में 61 सेकेंड हो सकते हैं. हर साल में दो मिनट ऐसे आते हैं जिसमें हर मिनट पूरे 61 सेकेंड के होते हैं.

सवाल 3: एक आदमी आठ दिन तक बिना नींद लिए कैसे रह सकता है?

जवाबः क्योंकि वो रात में सोता है.

सवाल 4: सती प्रथा का विरोध किसने किया था?

जवाबः राजा राम मोहन राय ने

सवाल 5: प्रसिद्ध झंडा गीत झंडा ऊंचा रहे हमारा की रचना किसने की थी?

जवाबः श्यामलाल गुप्त पार्षद

सवाल 6: एडवोकेट और लॉयर में क्या अंतर होता है?
जवाब: Lawyer वह होता है जिसके पास लॉ (Law) की डिग्री होती है, लेकिन उसके पास किसी कोर्ट में केस लड़ने की अनुमति नहीं होती. किस लड़ने के लिए लॉयर को बार काउंसिल ऑफ इंडिया की परीक्षा पास कर लाइसेंस प्राप्त करना होता है इसके बाद वह एडवोकेट बनता है. एडवोकेट व्यक्ति होता है जिसके पास बार काउंसिल ऑफ इंडिया से लाइसेंस प्राप्त हो. वकालतनामा के अनुसार को भारत के किसी भी कोर्ट में केस लड़ सकता है.

सवाल 7: दुनिया के किस देश में कुत्तों को पालना कानूनन अपराध है?

जवाबः आइसलैंड