NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
अलर्ट है कि कांवड़ यात्रियों पर हमला कर सकते हैं शरारती तत्व: योगी

सावन का महीना शुरू हो गया है। सावन की शुरुआत के साथ ही भक्तों की कावड़ यात्रा भी शुरू हो गई है। इस दौरान अलग-अलग राज्यों में यात्रा के रास्ते पर भक्तों की सहूलियत के लिए कई इंतजाम किए जा रहे हैं। प्रशासन द्वारा सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

इस बीच गुरुवार को गृह मंत्रालय (MHA) ने कट्टरपंथी तत्वों से खतरे की आशंका जताते हुए राज्य सरकारों को कावड़ यात्रा करने वाले कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर कड़ी व्यवस्था करने का निर्देश दिया है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है, “अलर्ट आ रहे हैं…शरारती तत्व माहौल खराब करने के लिए कांवड़ यात्रियों पर हमला कर सकते हैं।”

उन्होंने कहा, “रात्रि में विश्राम करते समय उन पर हमला हो सकता है…इसलिए जहां भी उनका रात्रि विश्राम हो वहां सुरक्षा व्यवस्था बेहतरीन होनी चाहिए…जिस मार्ग पर कांवड़ यात्री चलें…वहां ट्रैफिक डायवर्ट किया जाए।”

बता दें, कोरोना महामारी के कारण बीते दो साल बाद इस साल कांवड़ यात्रा निकाली जा रही है। करीब एक माह चलने वाले मेले के दौरान कम से कम चार करोड़ कांवड़िये हरिद्वार और पड़ोसी ऋषिकेश में पवित्र गंगा नदी का पानी लेने पहुंचेंगे।

हरिद्वार और ऋषिकेश में खास सतर्कता

सावन माह में उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और राजस्थान समेत कई राज्यों के कांवड़िये पैदल गंगाजल लेने हरिद्वार और ऋषिकेश जाते हैं और अपने घर लौटकर मंदिरों में भगवान शिव को चढ़ाते हैं।

इसलिए इन दोनों शहरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की आशंका को देखते हुए सीसीटीवी कैमरों, ड्रोन और सोशल मीडिया पर सतत निगरानी रखी जा रही है।