Breaking News
‘बारिश की जाए’ गाना लिखने वाले जानी का पंजाब में हुआ ऐक्सीडेंट

मशहूर पंजाबी गीतकार जानी की कार दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर है। ‘पछताओगे’, ‘फिलहाल’, ‘तितलियां’, ‘बारिश की जाए’ जैसे सुपरहिट गाने लिखने वाले स्टार लिरिक्स राइटर का कार एक्सीडेंट हो गया।

बकौल रिपोर्ट्स, हादसे के समय जानी और 2 अन्य एक एसयूवी में सवार थे और दूसरी कार से टक्कर के बाद दोनों कारें पलट गईं।

मोहाली सेक्टर 88 के पास से जानी अपने 2 दोस्तों के साथ गुजर रहे थे जब इनकी गाड़ी एक दूसरी कार से टकरा गई। दोनों गाड़ियां पलट गईं और गाड़ियां पलटने से पहले दो लोग गाड़ियों से गिर पड़े।

सूचना है कि सभी सवार सुरक्षित हैं। अब तक किसी के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है और उधर सोशल मीडिया पर ये खबर आने से फैंस में चिंता का माहौल है।

बता दें कि गीतकार जानी ने ‘पछताओगे’ और ‘बारिश की जाए’ जैसे हिट सॉन्ग लिखे हैं।