सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल दो शूटर का हुआ एनकाउंटर, दोनो और से हुई तोबड़तोड़ फायरिंग
पंजाबी सिंगर और काग्रेंस नेता सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल सभी शूटरों में से दो शूटरों को पंजाब पुलिस ने मार गिराया है। इस मुठभेड़ में तीन गैंगस्टर शामिल हैं। मरने वाले दोनों शूटरों के अलावा मुठभेड़ में एक अन्य शूटर भी शामिल है। जगरूप रूपा और मनप्रीत मन्नू कुस्सा नाम के शूटर को पुलिस ने मार गिराया है। वहीं इस एनकाउंटर में शामिल तीसरे शूटर की अभी पहचान नहीं हो पाई है।
#WATCH | Punjab: Encounter underway between police & gangsters at Cheecha Bhakna village of Amritsar district in Punjab. Gunshots heard in the background.
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/LawDJVbNJs
— ANI (@ANI) July 20, 2022
#WATCH | Encounter ensuing between police & gangsters at Cheecha Bhakna village of Amritsar district in Punjab pic.twitter.com/7UA0gEL23z
— ANI (@ANI) July 20, 2022
पंजाब में अमृतसर के चिचा भकना गांव में पाकिस्तान सीमा के पास अटारी बॉर्डर से 10 किमी दूर पुलिस और गैंगस्टर के बीच मुठभेड़ चल रही। करीब 4 घंटे से जारी इस मुठभेड़ में दोनों तरफ से ताबड़तोड़ फायर्ग की गई। इस मुठभेड़ में दो-तीन पुलिसकर्मियों भी घायल हो गए हैं। पुलिस के बेस्ट शूटर और क्विक रिएक्शन टीम समेत इनके अलावा एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स, स्पेशल ऑपरेशन सेल, आर्गनाइज्ड क्राइम कंट्रोल यूनिट के साथ अमृतसर पुलिस भी मौके पर मौजूद है। उधर, डीजीपी गौरव यादव ने मौके पर पहुंच कर स्थिती का जायज़ा लिया।
#WATCH | Punjab: Encounter underway between police & gangsters at Cheecha Bhakna village of Amritsar district in Punjab. Gunshots heard in the background.
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/LawDJVbNJs
— ANI (@ANI) July 20, 2022
दोनों तरफ से हुई फायरिंग में एक गैंगस्टर्स ने पुलिस पर एके-47 से गोलियां चलानी शुरू कर दी, तो वहीं पुलिस ने भी जवाबी कार्यवाही की ताबड़तोड़ फायरिंग की। इस मामले पर पुलिस का कहना है कि मूसेवाला को मारने के लिए इस्तेमाल हुए हथियार इन्हीं दोनों के पास हैं। पुलिस ने लोगों को घरों में ही रहने की हिदायत दी है।
#WATCH अभी कुछ कहा नहीं जा सकता कि ये गैंगस्टर हैं या आतंकी हैं। ऑपरेशन जारी है: एसएचओ सुखबीर सिंह, अमृतसर pic.twitter.com/OMT4TixhF1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 20, 2022
वहीं इलाके के एसएचओ सुखबीर सिंह का इस घटना को लेकर कहना है कि मुठभेड़ अभी जारी है। यह दहशतगर्द हैं या फिर गैंगस्टर, अभी यह स्थिती साफ नहीं हो पाई है। इसके अलावा पुलिस और गैंगस्टरों के बीच चल रही मुठभेड़ में एक निजी चैनल का पत्रकार भी घायल हो गया है। पत्रकार की टांग में गोली लगी है और उसे उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया है।
पंजाब के अमृतसर ज़िले के चीचा भकना गांव में पुलिस और गैंगस्टरों के बीच चल रही मुठभेड़ में एक पत्रकार घायल हुआ। pic.twitter.com/OdyR9fu21w
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 20, 2022
इलाके के सील किया गया
एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स, स्पेशल ऑपरेशन सेल, आर्गनाइज्ड क्राइम कंट्रोल यूनिट के अलावा अमृतसर पुलिस ने मुठभेड़ के 2 किलोमीटर के आसपास वाले इलाकों को सील कर दिया है। पुलिस के 300 से ज्यादा जवानों ने इलाके को घेरा हुआ है। लेकिन पुलिस का कहना है कि पुरानी हवेली में करीब 6-7 शूटर भी हो सकते हैं।
Punjab | A journalist was injured in the encounter going on between police and gangsters at Cheecha Bhakna village of Amritsar district. pic.twitter.com/kSzHaNnasM
— ANI (@ANI) July 20, 2022
मनप्रित उर्फ मन्नू कुस्सा ने ही मूसेवाला को मारी थी पहली गोली
मनप्रित गैंगस्टर लॉरेंस और उसके कनाडा में बैठे साथी गोल्डी बराड़ का करीबी है। 29 मई को मानसा के जवाहरके गांव में ही मूसेवाला की हत्या में पहली गोली मन्नू ने ही मारी थी। उसने गोली मारने में AK47 का इस्तेमाल किया था।