Sri Lanka Crisis: श्रीलंका के अगले राष्ट्रपति होंगे रानिल विक्रमसिंघे
श्रीलंका में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो गई है। श्रीलंका में आर्थिक संकट के बीच रानिल विक्रमसिंघे बुधवार को देश के नए राष्ट्रपति चुने गए।
राष्ट्रपति चुनाव के लिए हुई वोटिंग में विक्रमसिंघे ने दुल्लास अल्हापेरूमा को हराया। विक्रमसिंघे के पक्ष में 134 सांसदों एवं दुल्लास के समर्थन में 82 सांसदों ने वोट किया।
गोटाबाया राजपक्षे के पत्नी के साथ देश छोड़कर भागने और राष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के बाद विक्रमसिंघे राष्ट्रपति चुने गए हैं।
गौरतलब है कि श्रीलंका भोजन, ईंधन और अन्य बुनियादी सामानों की आपूर्ति की भारी कमी का सामना कर रहा है।
विक्रमसिंघे को ऐसे वक्त में देश का नेतृत्व करना है जब श्रीलंका सबसे बुरे आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है।
आर्थिक संकट के अलावा नागरिकों के बीच बहुत गुस्सा है। ऐसे मुश्किल हालात में विक्रमसिंघे के लिए बहुत बड़ी चुनौतियां सामने हैं।