NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
‘सौरभ गांगुली राजनीति में आए तो निराशा होगी’ : टीएमसी नेता सौगत रॉय ने सौरभ गांगुली पर साधा निशाना

पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा तारीख ज्यों -ज्यों नजदीक आती जा रही है,भाजपा की ताकत और राजनीतिक अटकलों का बाजार दोनों ही तेज़ होता जा रहा है। भारत के पूर्वे कप्तान और महान बल्लेबाज सौरभ गांगुली के राजनीति में आने की अटकले आये दिन लगी ही रहती है। लेकिन अभी तक उनके द्वारा किसी भी तरह का आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन उससे पहले ही तृणमूल कांग्रेस ने उनपे दबाब बढ़ने की राजनीति शुरू कर दी है।

टीएमसी नेता सौगात रॉय ने इंडिया टुडे को इंटरव्यू देते हुए कि अगर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान राजनीति में आते हैं तो उन्हें बहुत निराशा होगी। उन्होंने कहा की सौरभ को राजनीति में नहीं आना चाहिए, वे पुरे बंगाल के लिए प्रेरणा हैं और अकेले ऐसे बंगाली क्रिकेटर हैं, जिन्हें भारतीय टीम की कप्तानी का मौका मिला। उन्होंने कहा कि सौरभ गांगुली के राजनीति में आने से वो तो बिलकुल ही खुश नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि वो पूरे बंगाल के एक आइकॉन हैं और एकमात्र ऐसे बंगाली क्रिकेटर हैं, जिन्हें भारतीय टीम का नेतृत्व करने का मौका मिला। साथ ही याद दिलाया कि वो टीवी शो की वजह से ही यहाँ खासे लोकप्रिय हैं।

दमदम से लगातार तीसरी बार संसद बनने वाले सौगत रॉय ने कहा कि सौरभ को इस देश की गरीबी और समस्याओं के बारे में जानकारी नहीं है, ऐसे में उन्हें राजनीति में नहीं आना चाहिए उन्होंने कहा कि भाजपा के पास पश्चिम बंगाल में कोई मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं है, इसलिए इस तरह के अफवाहों को हवा दी जा रही है।