अमेरिका के राष्ट्रपति Joe Biden ने कुछ ऐसा खुलासा किया है जिसे सुन कर चौक जाएंगे आप
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भाषण के दौरान कुछ ऐसा कह दिया जिसे सुन कर लोग चौक गए। दरअसल बाइडेन ने कहा कि उन्हें कैंसर है। अब उनके इस भाषण का वीडियो वायरल हो चुका है जिसपर कुछ लोगों का मानना है कि वह गलती से ऐसा बोल गए हैं। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि बाइडेन अक्सर भाषणों के दौरान पहले भी गलतियां करते रहे हैं। हालांकि कुछ यह जानकार काफी हैरान हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति ऐसी गंभीर बीमारी के शिकार हैं। बाइडेन ने क्लाइमेट इमरजेंसी को लेकर दिए गए अपने बयान में इस बीमारी के बारे में खुलासा किया है।
He literally just said he has cancer…… #Cancer #Joe #Biden pic.twitter.com/Rrfe8IgsLq
— Liz?⭐️ (@americanqueen84) July 20, 2022
बता दें राष्ट्रपति बाइडेन ने मैसाचुसेट्स के समरसेट में एक कोल प्लांट का दौरा किया और वहीं पर दिए भाषण में उन्होंने यह बात कही है। बाइडेन अपने भाषण में बचपन के दिनों का जिक्र कर रहे थे और उन्होंने बताया कि कैसे घर के पास तेल रिफाइनरियों से उत्सर्जन का असर उनकी सेहत पर भी पड़ा। साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे प्लांट से जहरीली गैस, धुंआ और ग्रीनहाउस गैस निकलती थी। राष्ट्रपति ने आगे कहा कि रिफाइनरी के आसपास के इलाकों ने क्लाइमेट इमरजेंसी को बढ़ावा दिया और उन्हें कैंसर है।
Joe Biden says he 'has' cancer thanks to oil industry — but WH points to skin cancer years ago #dementia #Joe #lyingJoe https://t.co/HkrrydM0jO
— ByFaithTam❤️?✝️?? (@TAMaTerese) July 21, 2022
बाइडेन कहा कि यही कारण है कि मैं और मेरे साथ बड़े हुए बहुत सारे लोगों को आज कैंसर, उन्होंने कहा कि मैं बचपन में जिस डेलावेयर में रहता था वहां कैंसर की दर देश में सबसे ज्यादा थी। उन्होंने आगे बताया कि हमारी मां हमें पैदल नहीं बल्कि कार से ले जाया करती थी और उस दौरान गाड़ी के शीशे पर तेल चिपक जाता था, वाइपर के जरिए उसे हटाना पड़ता था। यही वजह है कि मेरे साथ बड़े हुए काफी सारे लोगों को आज कैंसर है।
Everyone is reposting the Biden cancer or climate emergency, but who is Congress Eggs Barking Claw Sauce? #biden #ClimateEmergency pic.twitter.com/0KiGGcoFLb
— Bellicosian Joe (@bellicosian) July 20, 2022
बाइडेन के भाषण की क्लिप सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है। ट्विटर पर यूजर्स का कहना है कि भाषण में राष्ट्रपति से कोई गलती हुई है या फिर उन्होंने वाकई बहुत बड़ा खुलासा कर दिया है। हालांकि कुछ यूजर्स का मानना है कि अगर राष्टपति को कैंसर नहीं हो तो उन्हें ऐसा बयान नहीं देना चाहिए। व्हाइट हाउस ने द सन के सवाल का तुरंत जवाब तो नहीं दिया लेकिन बाइडेन के डिप्टी प्रेस सेक्रेटरी एंड्रयू बेट्स ने बाद में साफ किया कि वह त्वचा के कैंसर का जिक्र कर रहे थे जिसका उन्होंने पदभार ग्रहण करने से पहले ही इलाज करा लिया था।
??Cimate Emergency ? #joebidenhascancer #biden #Biden #onstorm #BidenHasCancer #ClimateEmergency #GlobalWarming #Heatwave #BidenGasHike #BidenWorstPresidentEver pic.twitter.com/OGQZEnJQTb
— ULTRA MAGA UNCLE LOUIE (@Dknarfstudios) July 20, 2022
साल 2021 में व्हाइट हाउस की हेल्थ ब्रीफ के मुताबिक बाइडेन के डॉक्टर्स ने उनके स्किन कैंसर को बॉडी से बाहर कर दिया था। रिपोर्ट में कहा गया कि यह सभी को अच्छी तरह से पता है कि राष्ट्रपति बाइडेन ने अपनी युवावस्था में धूप में अच्छा समय बिताया है। बाइ़डेन को राष्ट्रपति बनने से पहले नॉन-मेलेनोमा स्किन कैंसर था, हालांकि इसका इलाज किया जा चुका है। पिछले दिनों ही बाइडेन अपने एक भाषण के दौरान टेलीप्राप्टर का हिस्सा भी पढ़ गए थे जिसके बाद उनके सोशल मीडिया यूजर्स ने निशाने पर लिया था।