हाल ही में लाँच हुई अकासा एयर (Akasa Air) इस तारिख में भरेगी पहली उड़ान, शुरू हो चुकी हैं टिकट की बुकिंग
पिछले दिनो DGCA ने देश में नई एयरलाइंस अकासा एयर (Akasa Air) को मंजूरी दी है। जल्दी ही अकासा एयर के हवाई जहाज उड़ान के लिए तैयार होने वाले हैं। आज से फ्लाइट की बुकिंग भी शुरू कर दी गई हैं। अकासा एयर की पहली फ्लाइट 7 अगस्त को उड़ान भरेगी और इस फ्लाइट का पहला रूट मुंबई-अहमदाबाद होगा, तो वहीं 13 अगस्त से बेंगलुरू-कोचि रूट पर भी अपनी सेवाएं शुरू कर देंगे। कंपनी ने अपनी 28 फ्लाइट की टिकट जारी कर दी हैं।
अकासा एयर के को-फाउंडर ने नए विमान को लेकर बताया कि हर महिने दो नए जहाज हमारी कंपनी में शामिल होंगे और योजना के अनुसार अपनी कंपनी के नेटवर्क को बढ़ाएंगे। धीरे-धीरे नए शहरों में भी अपनी सेवाएं देंगे।
हाल ही में मिली मंजूरी
DGCA ने अकासा एयर (Akasa Air) को हाल ही में मंजूरी दी है। आपको बता दें कि कमर्शियल विमानों की सेवा शुरू करने से पहले कंपनी ने एयरलाइंस सेक्टर की रेग्युलेटरी डीजीसीए (DGCA) से एयर ऑपरेटर पर्मिट के लिए आवेदन किया था। इस पर्मिट को लेने के लिए डीजीसीए ने अकासा एयर की टेस्टिंग फ्लाइट ने कई बार उड़ान भरा कर फ्लाइट का टेस्ट लिया।
वहीं टेस्ट के दौरान (DGCA) ने सुरक्षा की संतुष्टी के लिए प्रोविंग फ्लाइट में डीजीसीए के अधिकारियों के साथ एयरलाइंस के अधिकारी पैसेंजर के तौर पर और क्रेबिन क्रू मेंबर ने सफर भी किया था।
बता दें कि दिल्ली एयरपोर्ट पर 21 जून, 2022 को अकासा एयर (Akasa Air) का पहला विमान बोइंग 737 मैक्स (,Boeing 737 Max) पहुँचा था।
कंपनी के इंटरव्यू हैं जारी
कंपनी केबिन क्रू से लेकर स्टाफ तक के लिए तेजी से नई हायरिंग भी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह भी बताया जा रहा है नई कंपनियों में इंटरव्यू देने के लिए पुरानी एयरलाइन्स के कर्मचारी भी जा रहे हैं।