पूछताछ के बाद ED ने पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी को किया गिरफ्तार
ममता बनर्जी की कैबिनेट में मंत्री पार्थ चटर्जी को ED ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इससे पहले उनसे करीब शिक्षा घोटाने को लेकर 24 घंटे की पूछताछ की गई और पूछताछ के बाद शनिवार सुबह चटर्जी को गिरफ्तार कर लिया गया। पर्थ चटर्जी के घर के बाहर CRPF के जवान तैनात कर दिये गए हैं।
#WATCH | Enforcement Directorate (ED) team arrests former West Bengal Education Minister, Partha Chatterjee from his residence in Kolkata. The team had been here since yesterday in connection with the SSC recruitment scam. pic.twitter.com/iGkfQNlF0X
— ANI (@ANI) July 23, 2022
चटर्जी पर शिक्षक भर्ती घोटाले का भी आरोप है। इससे पहले पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी को भी ED ने हिरासत में ले लिया है। शुक्रवार को ED की टीम ने पार्थ चटर्जी, शिक्षा राज्य मंत्री परेश सी अधिकारी, MLA माणिक भट्टाचार्य के घर समेत 13 जगहों पर छापेमारी की थी।
वहीं, छापेमारी के दौरान चटर्जी की करीबी अर्पिता के घर से 20 करोड़ रुपए कैश का अंबार मिला था। ED अधिकारियों ने 500 और 200 के नोटों को गिनने के लिए काउंटिंग मशीनों और बैंक अधिकारियों की मदद ली है।
ED is carrying out search operations at various premises linked to recruitment scam in the West Bengal School Service Commission and West Bengal Primary Education Board. pic.twitter.com/oM4Bc0XTMB
— ANI (@ANI) July 22, 2022
यह भी बताया जा रहा है कि घोटाले से जुड़े दूसरे आरोपियों के आवासों से कई अन्य दस्तावेज, रिकॉर्ड, संदिग्ध कंपनियों का विवरण,
इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, विदेशी मुद्रा और सोना भी बरामद किया गया है।
West Bengal SSC scam: ED arrests Partha Chatterjee from Kolkata
Read @ANI Story | https://t.co/fyhHnC11nS#SSCscam #ED #ParthaChatterjee pic.twitter.com/zpTkvRPDAN
— ANI Digital (@ani_digital) July 23, 2022
आपको बता दें कि कोलकाता हाईकोर्ट के आदेश मिलने के बाद इस मामलों की जांच सीबीआई कर रही है और CBI के मुकदमा दर्ज करने के बाद ED ने कार्रवाई की है। पार्थ चटर्जी मौजूदा समय में सरकार में उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री हैं। सीबीआई उनसे पहले भी दो बार पूछताछ कर चुकी है।