NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
पूछताछ के बाद ED ने पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी को किया गिरफ्तार

ममता बनर्जी की कैबिनेट में मंत्री पार्थ चटर्जी को ED ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इससे पहले उनसे करीब शिक्षा घोटाने को लेकर 24 घंटे की पूछताछ की गई और पूछताछ के बाद शनिवार सुबह चटर्जी को गिरफ्तार कर लिया गया। पर्थ चटर्जी के घर के बाहर CRPF के जवान तैनात कर दिये गए हैं।

चटर्जी पर शिक्षक भर्ती घोटाले का भी आरोप है। इससे पहले पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी को भी ED ने हिरासत में ले लिया है। शुक्रवार को ED की टीम ने पार्थ चटर्जी, शिक्षा राज्य मंत्री परेश सी अधिकारी, MLA माणिक भट्टाचार्य के घर समेत 13 जगहों पर छापेमारी की थी।

वहीं, छापेमारी के दौरान चटर्जी की करीबी अर्पिता के घर से 20 करोड़ रुपए कैश का अंबार मिला था। ED अधिकारियों ने 500 और 200 के नोटों को गिनने के लिए काउंटिंग मशीनों और बैंक अधिकारियों की मदद ली है।

यह भी बताया जा रहा है कि घोटाले से जुड़े दूसरे आरोपियों के आवासों से कई अन्य दस्तावेज, रिकॉर्ड, संदिग्ध कंपनियों का विवरण,
इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, विदेशी मुद्रा और सोना भी बरामद किया गया है।

आपको बता दें कि कोलकाता हाईकोर्ट के आदेश मिलने के बाद इस मामलों की जांच सीबीआई कर रही है और CBI के मुकदमा दर्ज करने के बाद ED ने कार्रवाई की है। पार्थ चटर्जी मौजूदा समय में सरकार में उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री हैं। सीबीआई उनसे पहले भी दो बार पूछताछ कर चुकी है।